menu-icon
India Daily

They Call Him OG Worldwide BO: बॉक्स ऑफिस पर आंधी बनी पवन कल्याण की 'ओजी', 5 दिन में ही बना लिया ये बड़ा रिकॉर्ड

पवन कल्याण और इमरान हाशमी की धमाकेदार एक्शन फिल्म 'They Call Him OG' बॉक्स ऑफिस पर तूफान मचा रही है. रिलीज के पांचवें दिन भी फिल्म की रफ्तार कम नहीं हुई और यह 2025 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली तेलुगु फिल्म बन गई है. इस फिल्म ने न केवल दर्शकों का दिल जीता, बल्कि बॉक्स ऑफिस पर भी रिकॉर्ड तोड़ रही है.

auth-image
Edited By: Antima Pal
They Call Him OG Worldwide BO
Courtesy: social media

They Call Him OG Worldwide BO: पवन कल्याण और इमरान हाशमी की धमाकेदार एक्शन फिल्म 'They Call Him OG' बॉक्स ऑफिस पर तूफान मचा रही है. रिलीज के पांचवें दिन भी फिल्म की रफ्तार कम नहीं हुई और यह 2025 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली तेलुगु फिल्म बन गई है. इस फिल्म ने न केवल दर्शकों का दिल जीता, बल्कि बॉक्स ऑफिस पर भी रिकॉर्ड तोड़ रही है.

रिपोर्ट के अनुसार 'OG' ने अपने शुरुआती वीकेंड में दुनियाभर में 252 करोड़ रुपये का शानदार कलेक्शन किया. सोमवार को सामान्य तौर पर फिल्मों की कमाई में कमी देखी जाती है, लेकिन 'OG' ने इस दिन भी 13 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. इसके साथ ही फिल्म का कुल वैश्विक कलेक्शन अब 265 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है. घरेलू बाजार में सोमवार को 60% की गिरावट देखी गई, जो इस तरह की बड़े बजट की मास एक्शन फिल्मों के लिए सामान्य है. फिर भी फिल्म ने हाल के वर्षों की कई बड़ी हिट फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है.

बॉक्स ऑफिस पर आंधी बनी पवन कल्याण की 'ओजी'

'They Call Him OG' एक एक्शन से भरपूर मनोरंजक फिल्म है, जिसमें पवन कल्याण का दमदार अभिनय और इमरान हाशमी का किरदार दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है. फिल्म की कहानी, शानदार एक्शन सीक्वेंस और दमदार डायलॉग्स ने इसे दर्शकों की पहली पसंद बनाया है. तेलुगु सिनेमा के प्रशंसकों के साथ-साथ हिंदी और अन्य भाषाओं के दर्शक भी इस फिल्म को खूब सराह रहे हैं.

फिल्मों का जादू दर्शकों पर बरकरार

फिल्म की इस शानदार सफलता ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि पवन कल्याण का स्टारडम और उनकी फिल्मों का जादू दर्शकों पर बरकरार है. 'OG' ने न केवल 2025 की सबसे बड़ी तेलुगु फिल्म का खिताब हासिल किया, बल्कि यह अन्य भाषाओं की फिल्मों के लिए भी एक कड़ी चुनौती पेश कर रही है. आने वाले दिनों में भी फिल्म के बॉक्स ऑफिस पर शानदार परफॉर्मेंस की उम्मीद है.