menu-icon
India Daily

Cannes Film Festival 2025: आज से कान्स फिल्म फेस्टिवल का आगाज, आलिया भट्ट से लेकर ऐश्वर्या राय तक आएंगी नजर, जानें पूरी डिटेल

बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री आलिया भट्ट पहली बार कान्स के रेड कार्पेट पर कदम रखेंगी, जबकि ऐश्वर्या राय बच्चन, जो दो दशकों से इस फेस्टिवल की शान रही हैं, अपने स्टाइल से सबको मंत्रमुग्ध करेंगी.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Cannes Film Festival 2025
Courtesy: social media

Cannes Film Festival 2025: आज 13 मई 2025 से विश्व प्रसिद्ध कान्स फिल्म फेस्टिवल का 78वां संस्करण शुरू हो रहा है, जो 24 मई तक फ्रांस के रिवेरा तट पर चलेगा. यह फेस्टिवल सिनेमा की ग्लैमर का अनूठा मेल है और इस बार भारतीय सितारे इस वैश्विक मंच पर अपनी चमक बिखेरने को तैयार हैं. बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री आलिया भट्ट पहली बार कान्स के रेड कार्पेट पर कदम रखेंगी, जबकि ऐश्वर्या राय बच्चन, जो दो दशकों से इस फेस्टिवल की शान रही हैं, अपने स्टाइल से सबको मंत्रमुग्ध करेंगी.

आज से कान्स फिल्म फेस्टिवल का आगाज

आलिया भट्ट, लोरियल पेरिस की ग्लोबल ब्रांड एम्बेसडर, इस बार ‘लाइट्स, ब्यूटी, एंड एक्शन’ थीम के साथ फेस्टिवल में शामिल होंगी. उन्होंने उत्साह जताते हुए कहा- 'पहली बार कान्स में जाना मेरे लिए खास है. यह सिनेमा और आत्म-अभिव्यक्ति का उत्सव है' दूसरी ओर, ऐश्वर्या, लोरियल की लंबे समय से प्रतिनिधि, अपने आइकॉनिक फैशन और ग्रेस के लिए जानी जाती हैं. उनकी रेड कार्पेट उपस्थिति हमेशा सुर्खियां बटोरती है.

जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर भी अपनी फिल्म होमबाउंड के वर्ल्ड प्रीमियर के लिए कान्स में होंगे, जो अन सर्टन रिगार्ड श्रेणी में प्रदर्शित होगी. इस फिल्म के निर्देशक नीरज घईवान और निर्माता करण जौहर भी रेड कार्पेट पर नजर आ सकते हैं. भारतीय सिनेमा को गौरव मिलेगा जब शर्मिला टैगोर सत्यजीत राय की 1970 की क्लासिक अरण्येर दिन रात्रि के 4K रिस्टोर्ड वर्जन की स्क्रीनिंग में शामिल होंगी.

अनुपम खेर की 'तन्वी द ग्रेट मार्शे डु' होगी प्रीमियर

हालांकि इस बार मुख्य प्रतियोगिता में कोई भारतीय फिल्म नहीं है, लेकिन पायल कपाड़िया, जिन्होंने पिछले साल ऑल वी इमेजिन ऐज लाइट के लिए ग्रैंड प्रिक्स जीता था, इस बार मुख्य जूरी का हिस्सा हैं.  इसके अलावा अनुपम खेर की निर्देशित फिल्म 'तन्वी द ग्रेट मार्शे डु' फिल्म श्रेणी में प्रीमियर होगी.

रेड कार्पेट लुक का बेसब्री से इंतजार

कान्स 2025 का उद्घाटन रॉबर्ट डी नीपा को सम्मानित करने के साथ होगा और टॉम क्रूज़ की मिशन: इम्पॉसिबल – द फाइनल रेकनिंग की स्क्रीनिंग भी होगी. भारतीय प्रशंसक आलिया, ऐश्वर्या, और अन्य सितारों के रेड कार्पेट लुक का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.