मुंबई: बॉलीवुड के फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी आई है. साल 1997 की सुपरहिट फिल्म 'बॉर्डर' का सीक्वल 'बॉर्डर 2' अब तेजी से चर्चा में है. इस फिल्म का पहला टीजर 16 दिसंबर 2025 को रिलीज होने वाला है और यह तारीख कोई आम दिन नहीं, बल्कि 'विजय दिवस' है. 1971 की जंग में भारत की शानदार जीत को याद करने के इस खास मौके पर फिल्म का टीजर लॉन्च करना मेकर्स का शानदार आइडिया है.
फिल्म के मेकर्स ने टीजर की तारीख का ऐलान करते हुए एक नया धांसू पोस्टर भी जारी किया है. इस पोस्टर में चारों बड़े सितारे, सनी देओल, वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी आर्मी की वर्दी में बेहद दमदार लग रहे हैं. चारों के चेहरे पर देशभक्ति और जज्बे की चमक साफ दिख रही है. पहले अलग-अलग किरदारों के पोस्टर आने से फैंस पहले ही उत्साहित थे, अब यह ग्रुप पोस्टर देखकर तो सोशल मीडिया पर तहलका मच गया है.
याद है ना, सनी देओल ने पहली 'बॉर्डर' में मेजर कुलदीप सिंह चंदपुरी का किरदार निभाकर सबके दिल जीते थे. अब वे फिर से उसी जाबांजी के साथ वापस आ रहे हैं. इस बार उनके साथ वरुण धवन, पंजाबी सुपरस्टार दिलजीत दोसांझ और सुनील शेट्टी के बेटे अहान शेट्टी भी हैं. चार अलग-अलग जेनरेशन के सितारे एक साथ, यह अपने आप में सबसे बड़ा सरप्राइज है.
फिल्म 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध की सबसे बड़ी और रोमांचक जंग 'बैटल ऑफ लोंगेवाला' पर आधारित है. इस बार कहानी को और बड़े स्तर पर दिखाया जाएगा. डायरेक्टर अनुभव सिन्हा हैं, जिन्होंने 'मुल्क' और 'आर्टिकल 15' जैसी गंभीर फिल्में बनाई हैं. प्रोड्यूसर भूषण कुमार और जेपी दत्ता हैं, तो क्वालिटी की गारंटी अपने आप हो जाती है.
फिल्म 23 जनवरी 2026 को गणतंत्र दिवस के आसपास रिलीज होगी. यानी एक साल तक फैंस को इंतजार करना पड़ेगा, लेकिन 16 दिसंबर का टीजर इस इंतजार को और रोमांचक बना देगा. तो तैयार हो जाइए, विजय दिवस पर देशभक्ति का डबल डोज मिलने वाला है, एक तरफ शहीदों को सलाम, दूसरी तरफ 'बॉर्डर 2' का धमाकेदार टीजर.