menu-icon
India Daily

'तू भी मेरा धुरंधर है', आदित्य धर ने विक्की कौशल को दिया ऐसा जवाब, फैंस बोले – URI और धुरंधर का क्रॉसओवर पक्का!

विक्की कौशल ने आखिरकार आदित्य धर की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'धुरंधर' की तारीफ कर दी. पिछले एक हफ्ते से फिल्म रिलीज होने के बाद ऋतिक रोशन, आयुष्मान खुराना, करण जौहर, अक्षय कुमार जैसे बड़े सितारों ने तारीफों के पुल बांधे थे, लेकिन फैंस बेसब्री से विक्की का रिएक्शन इंतजार कर रहे थे.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Aditya Dhar Vicky Kaushal
Courtesy: X

बॉलीवुड में इस हफ्ते सबसे बड़ी खबर है कि विक्की कौशल ने आखिरकार आदित्य धर की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'धुरंधर' की तारीफ कर दी. पिछले एक हफ्ते से फिल्म रिलीज होने के बाद ऋतिक रोशन, आयुष्मान खुराना, करण जौहर, अक्षय कुमार जैसे बड़े सितारों ने तारीफों के पुल बांधे थे, लेकिन फैंस बेसब्री से विक्की का रिएक्शन इंतजार कर रहे थे. आखिर विक्की और आदित्य की जोड़ी ने तो URI: द सर्जिकल स्ट्राइक जैसी धमाकेदार फिल्म दी थी. 

शुक्रवार सुबह-सुबह विक्की ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लंबा-चौड़ा पोस्ट डाला और लिखा- 'आदित्य धर तू कमाल का है यार! इतनी बड़ी फिल्म को इस शिद्दत, इस फाइननेस और इतने शानदार वर्ल्ड-बिल्डिंग के साथ बनाना... हैट्स ऑफ! सभी एक्टर्स ने पीक परफॉर्मेंस दी है. टेक्निकली शानदार, हर पल बांधे रखने वाली. सभी धुरंधरों को सलाम!' बस फिर क्या था! आदित्य धर ने तुरंत विक्की की स्टोरी री-शेयर की और लिखा – 'थैंक्स विक्कू! तू भी मेरा धुरंधर है.'

vicky Kaushal on dhurandhar
vicky Kaushal on dhurandhar x

इस एक लाइन ने इंटरनेट पर आग लगा दी! फैंस बोल रहे हैं – 'URI × धुरंधर यूनिवर्स कन्फर्म!', 'कैप्टन विक्रम बत्रा और धुरंधर की दुनिया मिले तो स्क्रीन फट जाएगी!', 'आदित्य भाई, बस अब घोषणा कर दो – विक्की कैमियो करेगा या फुल रोल!' दोनों की दोस्ती जगजाहिर है. URI के बाद दोनों ने द इम्मोर्टल अश्वत्थामा पर भी साथ काम शुरू किया था, जो बाद में शेल्व हो गई. फैंस को अब यही लग रहा है कि आदित्य धार चुपके-चुपके कोई बड़ा सरप्राइज प्लान कर रहे हैं. 

'धुरंधर' इस वक्त बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा रही है. पहले हफ्ते में ही फिल्म ने भारी-भरकम कलेक्शन कर लिया है और क्रिटिक्स से लेकर दर्शक तक सबकी वाहवाही लूट रही है. अब विक्की का सपोर्ट मिलते ही फिल्म को और बड़ा बूस्ट मिल गया है.