सुपरस्टार रजनीकांत का 75वां जन्मदिन 12 दिसंबर को पूरे देश में धूमधाम से मनाया जा रहा है. इस खास मौके पर उनकी सुपरहिट फिल्म 'पडयप्पा' (1999) को फिर से सिनेमाघरों में री-रिलीज किया गया और फैंस ने इसे ऐसा सराहा कि मानो कोई नई ब्लॉकबस्टर रिलीज हुई हो. तमिलनाडु के मदुरै में तो हालात गजब के रहे. रित्ज़ी सिनेमाज ने सोशल मीडिया पर तस्वीर शेयर करते हुए लिखा 'PadayappaInRitzyCinemas पहला शो हाउसफुल! 25 साल पहले जैसी ही दीवानगी आज भी.'
थिएटर के बाहर लंबी-लंबी लाइनें लगीं, लोग तालियां बजाते और सीटियां मारते हुए फिल्म देखने पहुंचे. लेकिन सबसे बड़ा रिकॉर्ड चेन्नई ने बनाया. चेन्नई के एक ही मल्टीप्लेक्स थिएटर में पहले कुछ घंटों में 15,000 से ज्यादा टिकट बिक गए. यह आंकड़ा किसी नई रजनी फिल्म के पहले दिन से भी ज्यादा है. फैंस सुबह से ही थिएटर के बाहर कतार में लगे थे, कोई रजनी स्टाइल में सिगरेट फ्लिप कर रहा था तो कोई उनकी मशहूर डायलॉग 'इधु एप्पो पाथालुम कूलिंग ग्लास डान!' चिल्ला रहा था.
1999 में रिलीज हुई 'पडयप्पा' उस साल की सबसे बड़ी हिट फिल्म थी. रजनीकांत ने इसमें नीलांबरी (रम्या कृष्णन) के सामने एक दमदार गांव के मुखिया की भूमिका निभाई थी. 'एन्ना रस्कला, माइंड इट!' और 'वेरा लेवल' जैसे डायलॉग आज भी लोगों की जुबान पर हैं. फिल्म में रजनीकांत, रम्या कृष्ण्णन, सौंदर्या, लक्ष्मी और नासर मुख्य भूमिका में थे. केएस रविकुमार के निर्देशन में बनी इस फिल्म का संगीत एआर रहमान ने दिया था, जो आज भी फैंस के प्लेलिस्ट में है.
सोशल मीडिया पर भी #PadayappaReRelease ट्रेंड कर रहा है. फैंस पुराने सीन की क्लिप्स शेयर कर रहे हैं और लिख रहे हैं, '25 साल बाद भी थलैवा रूल करते हैं!' कई जगहों पर थिएटर के बाहर दूध और फूलों की मालाएं चढ़ाई गईं, जैसे कोई नई फिल्म का फर्स्ट डे हो. रजनीकांत के फैन क्लब्स ने भी पूरे जोश के साथ जन्मदिन और री-रिलीज को सेलिब्रेट किया. कहीं केक काटे गए तो कहीं गरीबों में खाना बांटा गया. थलाइवा के फैंस ने साबित कर दिया कि उम्र भले ही 75 हो गई हो, लेकिन रजनीकांत की सुपरस्टारडम आज भी युवा है.