menu-icon
India Daily

IIFA Awards 2024: शाहरुख खान से लेकर विक्की कौशल तक... इन सितारों ने दी IIFA में जबरदस्त परफॉर्मेंस

इस वक्त आधा बॉलीवुड अबु धाबी पहुंच चुका है. इनके यहां पहुंचने का कारण आइफा अवॉर्ड 2024 का इवेंट है जो कि शुरू हो चुका है. आइफा 2024 के रेड कार्पेट पर कई बड़े सितारे दिखाई देने वाले हैं. कुछ बॉलीवुड स्टार्स स्टेज पर अपनी परफॉर्मेंस से आग लगाने को तैयार हैं.

auth-image
Edited By: India Daily Live
iifa
Courtesy: Instagram

इस वक्त आधा बॉलीवुड अबु धाबी पहुंच चुका है. इनके यहां पहुंचने का कारण आइफा अवॉर्ड 2024 का इवेंट है जो कि शुरू हो चुका है. आइफा 2024 के रेड कार्पेट पर कई बड़े सितारे दिखाई देने वाले हैं. कुछ बॉलीवुड स्टार्स स्टेज पर अपनी परफॉर्मेंस से आग लगाने को तैयार हैं. रेड कार्पेट पर एक-एक करके कई मेहमानों की झलक दिखाई दी. आइफा में शाहरुख खान, बादशाह, हनी सिंह, जाह्नवी कपूर और विक्की कौशल की बेहतरीन परफॉर्मेंस के अलावा और भी बहुत कुछ एक्साइटिंग देखने को मिलेगा.

इस साल IIFA  सऊदी अरब के अबु धाबी में आयोजित हुआ है. अबु धाबी में स्टेज को बेहतरीन तरीके से सजाया गया है. इस शो में शाहरुख खान का नया लुक भी देखने को मिलेगा. इसके अलावा, विक्की कौशल भी अपनी परफॉर्मेंस से लोगों को झूमने पर मजबूर कर देंगे.

शाहरुख खान का नया लुक आया सामने

आइफा 2024 में शाहरुख खान का नया लुक वैसे तो लोगों को काफी पसंद आ रहा है और फैंस ये अनुमान लगा रहे हैं कि ये उनका नया लुक उनकी नई फिल्म किंग के लिए है. आइफा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें लिखा है- 'बॉलीवुड के किंग, शाहरुख खान के मैजिकल एंट्री से आइफा की शुरुआत हुई.'

शो के होस्टिंग की बात करें तो ऐसी खबर आ रही हैं कि शाहरुख खान और विक्की कौशल इस बार इसको होस्ट करने वाले हैं. हालांकि, ये तो विक्की कौशल के लिए फैन मूमेंट वाली बात हो गई. दोनों ने 'ओ अंटावा' पर लाइव परफॉर्मेंस दी.' मतलब इस बार का आइफा फुल ऑन धमाल वाला होने वाला है.

विक्की कौशल और शाहरुख खान के अलावा, शाहिद कपूर और कृति सेनन की भी परफॉर्मेंस आपको शो में देखने को मिलने वाली हैं. इस दौरान दोनों की केमेस्ट्री काफी लाजवाब लगी.