menu-icon
India Daily

Jennifer Winget and Karan Singh Grover: तलाक के 11 साल बाद इस तरह एक साथ दिखेंगे जेनिफर विंगेट और करण सिंह ग्रोवर

Jennifer Winget and Karan Singh Grover: जेनिफर विंगेट और करण सिंह ग्रोवर की मुलाकात 2009 में टीवी शो 'दिल मिल गए' के सेट पर हुई थी. हालांकि शादी के कुछ सालों बाद दोनों अलग हो गए. अब तलाक के 11 साल बाद दोनों एक साथ 'द ट्रेटर्स' एक अंतरराष्ट्रीय रियलिटी शो में नजर आएंगे.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Jennifer Winget and Karan Singh Grover
Courtesy: Social Media

Jennifer Winget and Karan Singh Grover: टेलीविजन की मशहूर जोड़ी जेनिफर विंगेट और करण सिंह ग्रोवर के फैंस उस खबर से हैरान हैं, जिसमें कहा जा रहा है कि तलाक के 11 साल बाद दोनों करण जौहर के रियलिटी शो 'द ट्रेटर्स' में एक साथ नजर आ सकता है. कई मीडिया रिपोर्ट्स और सोशल मीडिया पोस्ट्स के मुताबिक, दोनों ने इस शो में हिस्सा लेने के लिए हामी भर दी है. हालांकि, शो के मेकर्स ने अभी तक कंटेस्टेंट की आधिकारिक लिस्ट जारी नहीं की है. यह खबर फैंस के बीच उत्साह और उत्सुकता का कारण बनी हुई है.

'द ट्रेटर्स' एक अंतरराष्ट्रीय रियलिटी शो है, जो अपने ड्रामे, विश्वासघात और रोमांच के लिए मशहूर है. इस शो में कुछ कंटेस्टेंट 'वफादार' होते हैं, जबकि कुछ 'गद्दार' बनकर बाकियों को चुपके से बाहर करने की कोशिश करते हैं. 'वफादारों' का काम होता है इन 'गद्दारों' को पहचानना. करण जौहर इस शो को होस्ट करेंगे, और यह अमेजॉन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगा. खबरों के मुताबिक, शो में राज कुंद्रा, रफ्तार, मुनव्वर फारुकी, ऊर्फी जावेद, करण कुंद्रा, जैस्मीन भसीन और अपूर्व मुखीजा जैसे सितारे भी हिस्सा ले सकते हैं.

11 साल बाद फिर साथ दिखेंगे जेनिफर और करण

जेनिफर विंगेट और करण सिंह ग्रोवर की मुलाकात 2009 में टीवी शो 'दिल मिल गए' के सेट पर हुई थी. इस शो में उनकी ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री ने दर्शकों का दिल जीता, और जल्द ही यह जोड़ी ऑफ-स्क्रीन भी करीब आ गई. लंबे समय तक डेटिंग के बाद, दोनों ने 2012 में परिवार और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में शादी की. लेकिन यह रिश्ता ज्यादा समय तक नहीं टिका. 

2014 में दोनों ने तलाक की घोषणा की, जिसने उनके फैंस को झकझोर दिया. जेनिफर ने बाद में बताया कि वह और करण दोनों शादी की जिम्मेदारी के लिए तैयार नहीं थे. तलाक के बाद करण ने 2016 में बिपाशा बसु से शादी कर ली, और दोनों की एक बेटी है. वहीं, जेनिफर सिंगल हैं और अपने करियर पर ध्यान दे रही हैं.

जेनिफर और करण का करियर

जेनिफर विंगेट ने 'दिल मिल गए', 'सरस्वतीचंद्र', 'बेहद', और 'बेपनाह' जैसे शोज से खूब पॉपुलैरिटी हासिल की. वह जल्द ही नेटफ्लिक्स की एक मिस्ट्री थ्रिलर में परिणीति चोपड़ा के साथ नजर आएंगी. दूसरी ओर, करण सिंह ग्रोवर ने टीवी से बॉलीवुड में कदम रखा और हाल ही में 2024 की फिल्म 'फाइटर' में ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण के साथ दिखाई दिए. उनकी ऑन-स्क्रीन मौजूदगी और स्टाइल ने उन्हें फैंस का चहेता बनाया है.