menu-icon
India Daily

'परमसुंदरी' के रिलीज होते ही सामने आया वरुण धवन और जाह्नवी कपूर की फिल्म 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' का धांसू टीजर

वरुण धवन और जाह्नवी कपूर की नई फिल्म 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' का शानदार टीजर आउट हो गया है. यह टीजर दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है, जिसमें कॉमेडी, रोमांस और मनोरंजन का जबरदस्त तड़का देखने को मिल रहा है. यह फिल्म 2 अक्टूबर, 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी और बॉक्स ऑफिस पर इसका मुकाबला ऋषभ शेट्टी की अपकमिंग फिल्म 'कांतारा: चैप्टर 1' से होगा.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumari Teaser
Courtesy: social media

Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumari Teaser: बॉलीवुड के चहेते सितारे वरुण धवन और जाह्नवी कपूर की नई फिल्म 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' का शानदार टीजर आउट हो गया है. यह टीजर दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है, जिसमें कॉमेडी, रोमांस और मनोरंजन का जबरदस्त तड़का देखने को मिल रहा है. यह फिल्म 2 अक्टूबर, 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी और बॉक्स ऑफिस पर इसका मुकाबला ऋषभ शेट्टी की अपकमिंग फिल्म 'कांतारा: चैप्टर 1' से होगा.

'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' का टीजर दर्शकों को हंसी और प्यार के रंग में रंग देता है. वरुण धवन और जाह्नवी कपूर की जोड़ी अपनी शानदार केमिस्ट्री से दर्शकों का दिल जीत रही है. टीजर में वरुण का मजेदार अंदाज और जाह्नवी का आकर्षक किरदार दर्शकों को हंसाने और लुभाने में कामयाब रहा है. दोनों सितारों की ताजगी भरी जोड़ी और कहानी का हल्का-फुल्का अंदाज इस फिल्म को एक परफेक्ट फैमिली एंटरटेनर बनाता है.

यह फिल्म धर्मा प्रोडक्शन्स के बैनर तले बनी है और इसे शशांक खेतान ने डायरेक्ट किया है. शशांक इससे पहले 'बद्रीनाथ की दुल्हनिया' और 'धड़क' जैसी हिट फिल्में दे चुके हैं. इस बार भी दर्शकों को उनसे वैसी ही जादुई केमिस्ट्री की उम्मीद है. टीजर में दिखाए गए मजेदार डायलॉग्स और रंग-बिरंगे सीन दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींचने के लिए काफी हैं.

रोमांटिक कॉमेडी है फिल्म

फिल्म में वरुण और जाह्नवी के अलावा अन्य कलाकारों की टोली भी है, जो कहानी को और मजेदार बनाएगी. यह फिल्म एक रोमांटिक कॉमेडी है, जो संस्कारी और आधुनिक मूल्यों के बीच की कहानी को हल्के-फुल्के अंदाज में पेश करती है. टीजर को देखकर लगता है कि यह फिल्म दर्शकों को हंसी, प्यार और मनोरंजन का पूरा डोज देगी. फिल्म में सान्या मल्होत्रा, मनीष पॉल ​और रोहित सराफ भी अहम भूमिका निभा रहे हैं.

'कांतारा: चैप्टर 1' से होगा 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' का मुकाबला!

सोशल मीडिया पर टीजर को खूब पसंद किया जा रहा है. फैंस वरुण और जाह्नवी की जोड़ी की तारीफ कर रहे हैं और फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. अब देखना यह है कि 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' बॉक्स ऑफिस पर क्या कमाल दिखाती है. बता दें कि जाह्नवी कपूर की फिल्म 'परमसुंदरी' आज सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है और फिल्म को दर्शक काफी पसंद कर रहे है.