menu-icon
India Daily

Bigg Boss 19: कब और कहां देख सकेंगे सलमान खान का शो 'बिग बॉस 19'? टाइम से लेकर ग्रैंड प्रीमियर तक, यहां जानें पूरी डिटेल

हर साल 'बिग बॉस' का प्रीमियर जियो हॉटस्टार और टीवी पर एक साथ होता था, लेकिन इस बार जियो हॉटस्टार पर हर एपिसोड टीवी प्रसारण से 90 मिनट पहले रिलीज होगा. यानी शो का प्रसारण जियो हॉटस्टार पर रात 9:00 बजे और कलर्स टीवी पर रात 10:30 बजे होगा. अगर आप सबसे पहले ड्रामा और ट्विस्ट का मजा लेना चाहते हैं, तो जियो हॉटस्टार पर ट्यून करें.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Bigg Boss 19
Courtesy: social media

Bigg Boss 19: 'बिग बॉस 19' का इंतजार खत्म होने वाला है! सलमान खान के होस्ट किए इस धमाकेदार रियलिटी शो का ग्रैंड प्रीमियर 24 अगस्त 2025 को होने जा रहा है. इस बार शो का फॉर्मेट और थीम बिल्कुल नया है, जो दर्शकों को रोमांच से भर देगा. आइए जानते हैं कि आप इसे कब, कहां और कैसे देख सकते हैं.

इस सीजन में एक बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा. हर साल 'बिग बॉस' का प्रीमियर जियो हॉटस्टार और टीवी पर एक साथ होता था, लेकिन इस बार जियो हॉटस्टार पर हर एपिसोड टीवी प्रसारण से 90 मिनट पहले रिलीज होगा. यानी शो का प्रसारण जियो हॉटस्टार पर रात 9:00 बजे और कलर्स टीवी पर रात 10:30 बजे होगा. अगर आप सबसे पहले ड्रामा और ट्विस्ट का मजा लेना चाहते हैं, तो जियो हॉटस्टार पर ट्यून करें.

कब और कहां देख सकेंगे सलमान खान का शो 'बिग बॉस 19'?

'बिग बॉस 19' की थीम इस बार 'घरवालों की सरकार' है, जो शो में एक अनोखा ट्विस्ट लाएगी. इस थीम के तहत घरवाले खुद फैसले लेंगे, जिसमें नॉमिनेशन, टास्क और सजा शामिल होंगे. यह लोकतांत्रिक ट्विस्ट घर में हंगामा मचाने वाला है. सलमान खान ने टीजर में अपने स्टाइलिश अंदाज में इस थीम का खुलासा किया, जिसमें वह नेहरू जैकेट में नजर आए.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

इस सीजन में सलमान खान शुरुआती तीन महीनों तक शो को होस्ट करेंगे, इसके बाद करण जौहर, फराह खान और अनिल कपूर जैसे सेलेब्रिटी होस्ट की भूमिका निभाएंगे. यह पहली बार है जब शो में इतने सारे होस्ट्स होंगे. साथ ही यह सीजन अब तक का सबसे लंबा होगा, जो लगभग पांच से छह महीने तक चलेगा.

इन कंटेस्टेंट के नाम आए सामने

शो में इस बार सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स की भीड़ होगी, जैसे अवेज दरबार, नगमा मिराजकर और पायल गेमिंग, जो युवा दर्शकों को आकर्षित करेंगे. फैंस के लिए एक खास पहल 'फैंस का फैसला' भी शुरू की गई है, जिसमें दर्शक जियो हॉटस्टार ऐप पर वोट करके शहबाज या मृदुल तिवारी में से एक को घर में भेज सकते हैं.

कब और कहां देखें?

- प्रीमियर तारीख: 24 अगस्त 2025  
- समय: जियो हॉटस्टार पर रात 9:00 बजे, कलर्स टीवी पर रात 10:30 बजे
- प्लेटफॉर्म: जियो हॉटस्टार और कलर्स टीवी