Haiwaan Shooting Starts: अक्षय कुमार और सैफ अली खान 18 साल बाद एक बार फिर बड़े पर्दे पर साथ नजर आएंगे. दोनों की नई फिल्म 'हैवान' की शूटिंग कोच्चि में शुरू हो चुकी है. इस फिल्म का निर्देशन मशहूर फिल्ममेकर प्रियदर्शन कर रहे हैं, जिन्होंने अक्षय और सैफ के साथ पहले भी कई हिट फिल्में दी हैं. अक्षय ने अपने इंस्टाग्राम पर एक मजेदार वीडियो शेयर कर इस नई शुरुआत की घोषणा की, जिसमें वह सैफ के साथ हल्की-फुल्की मस्ती करते दिख रहे हैं.
'हैवान' एक कॉमेडी और ड्रामा से भरपूर फिल्म होने की उम्मीद है, क्योंकि प्रियदर्शन अपनी अनोखी कहानी कहने की शैली के लिए जाने जाते हैं. अक्षय और सैफ की जोड़ी ने पहले 'मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी' और 'ये दिल्लगी' जैसी फिल्मों में धमाल मचाया था और अब फैंस को इस जोड़ी से फिर से वैसी ही जादुई केमिस्ट्री की उम्मीद है.
17 साल बाद फिर दिखेगी अक्षय कुमार और सैफ अली खान की जोड़ी
अक्षय ने वीडियो में सैफ को 'शैतान' कहकर मजाक किया और कहा, 'मैं इस शैतान को अच्छी तरह जानता हूं.' उनके इस अंदाज ने फैंस को खूब हंसाया. सैफ भी इस प्रोजेक्ट को लेकर काफी एक्साइटेड हैं और उन्होंने कहा कि प्रियदर्शन के साथ काम करना हमेशा मजेदार होता है. कोच्चि में शुरू हुई शूटिंग के पहले दिन की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिससे फैंस की खुशी दोगुनी हो गई है.
यह फिल्म न केवल अक्षय और सैफ की जोड़ी के लिए खास है, बल्कि प्रियदर्शन के साथ उनकी तिकड़ी भी दर्शकों के लिए एक ट्रीट होगी. प्रियदर्शन की फिल्में अपनी कॉमेडी और इमोशनल गहराई के लिए जानी जाती हैं. 'हैवान' की कहानी और किरदारों के बारे में अभी ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन माना जा रहा है कि यह एक मनोरंजक और पारिवारिक फिल्म होगी.
2026 में सिनेमाघरों में दस्तक दे सकती है 'हैवान'
फिल्म की शूटिंग कोच्चि के खूबसूरत लोकेशन्स पर हो रही है और जल्द ही इसका अगला शेड्यूल शुरू होगा. अक्षय और सैफ के फैंस इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. 'हैवान' की रिलीज डेट अभी घोषित नहीं की गई है, लेकिन यह 2026 में सिनेमाघरों में दस्तक दे सकती है.