रजनीकांत की 'कुली' ने किया 400 करोड़ का आंकड़ा पार, छापे धड़ाधड़ नोट
Antima Pal
2025/08/19 18:08:56 IST
400 करोड़ रुपये का आंकड़ा किया पार
इस एक्शन थ्रिलर ने रिलीज के कुछ ही दिनों में दुनियाभर में 400 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है.
Credit: social mediaविदेशों में भी फिल्म ने मचाई धूम
लोकेश कनगराज के निर्देशन में बनी यह फिल्म न केवल भारत में, बल्कि विदेशों में भी धूम मचा रही है.
Credit: social mediaफिल्म की कहानी ने जीता दिल
रजनीकांत के दमदार अभिनय और फिल्म की जबरदस्त कहानी ने दर्शकों का दिल जीत लिया है.
Credit: social mediaओपनिंग डे से ही बनाए कई रिकॉर्ड
'कुली' की रिलीज 14 अगस्त 2025 को हुई थी और पहले दिन से ही इसने रिकॉर्ड तोड़ना शुरू कर दिया.
Credit: social mediaछू लिया 400 करोड़ का आंकड़ा
पांचवें दिन फिल्म ने 200 करोड़ के क्लब में एंट्री कर ली और वैश्विक स्तर पर 400 करोड़ का आंकड़ा छू लिया.
Credit: social media'वॉर 2' को छोड़ा पीछे
'कुली' का मुकाबला ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की 'वॉर 2' से था, जो उसी दिन रिलीज हुई थी.
Credit: social mediaरजनीकांत की स्टार पावर तगड़ी
लेकिन रजनीकांत की स्टार पावर ने 'वॉर 2' को पीछे छोड़ दिया.
Credit: social mediaरजनीकांत समेत फिल्म में कई सितारे
फिल्म में रजनीकांत के साथ नागार्जुन, श्रुति हासन, उपेंद्र और सौबिन शाहिर जैसे सितारे हैं.
Credit: social mediaक्या है कहानी?
फिल्म की कहानी एक रहस्यमय शख्स के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एक भ्रष्ट सिंडिकेट के खिलाफ लड़ता है.
Credit: social media