menu-icon
India Daily

बिग बॉस से मालती चाहर के बाद एक और कंटेस्टेंट हुआ बाहर, ग्रैंड फिनाले से पहले ये हैं टॉप 4

बिग बॉस 19 के ग्रैंड फिनाले से पहले सोशल मीडिया पर एक नया दाव आया है कि कंटेस्टेंट तान्या मित्तल शो से बाहर हो गई हैं. इस रिपोर्ट का अभी कोई ठोस सबूत सामने नहीं आया है.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Bigg Boss 19 Grand Finale -India Daily
Courtesy: X

बिग बॉस 19 के फिनाले की तारीखें नजदीक आते ही घर के अंदर और बाहर दोनों तरफ अटकलें तेज हो गई हैं. हाल की रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि मालती चाहर के घर से बाहर होने के बाद तान्या मित्तल भी बिग बॉस के घर से एलिमिनेट कर दी गई हैं. यह खबर X प्लेटफॉर्म पर कई यूजर्स द्वारा शेयर की जा रही है और सोशल सर्किल में तेजी से फैल रही है. हालांकि इन दावों के साथ कोई ठोस वीडियो या आधिकारिक बयान नहीं जोड़ा गया है.

X पर शेयर किए जा रहे पोस्ट्स में कहा जा रहा है कि मालती के एलिमिनेशन के बाद तान्या को भी शो से बाहर किया गया है. इन पोस्ट्स का आधार अक्सर अनाम रिपोर्टर या बैकस्टेज टिप्स होते हैं और इनके साथ कोई प्रमाणिक उद्धरण या प्रोडक्शन हाउस का बयान जुड़ा नहीं होता. इसलिए इन पोस्ट्स को अफवाह की श्रेणी में रखा जा सकता है.

मालती के बाद तान्या मित्तल भी हुई शो से बाहर

सोशल मीडिया पर शेयर की गई जानकारी के मुताबिक कुछ फैन पेज और छोटे पोर्टल्स ने यह भी लिखा कि तान्या का एलिमिनेशन घर के अंदर हुए किसी टास्क के निर्णय पर आधारिक है. लेकिन इन रिपोर्ट्स में किसी भी तरह का क्लिप, विजुअल सबूत या शो के ऑफिसियल कंटेंट का लिंक उपलब्ध नहीं है. ऐसे में केवल सोशल मीडिया पोस्ट के आधार पर खबर को सच मानना जल्दबाजी होगी.

जिन रिपोर्ट्स में कहा गया कि मालती का एलिमिनेशन आगामी गार्डन एरिया टास्क के दौरान होगा, उसे लेकर BBTak जैसी रिपोर्टिंग साइट ने पुष्टि की है. इस कड़ी में शो के फॉर्मेट के हिसाब से टास्क के दौरान कोई सस्पेंस क्रिएट किया जाना सामान्य है. हालांकि तान्या के बारे में शो के प्रोड्यूसर या चैनल की तरफ से कोई आधिकारिक बयान अभी तक जारी नहीं हुआ है. इसलिए दर्शकों को भरोसेमंद स्रोतों का इंतजार करना चाहिए.

फाइनल में वोटिंग का रोल

बिग बॉस के फाइनल मुकाबले में दर्शकों की वोटिंग का बड़ा रोल रहता है. हर रजिस्टर्ड दर्शक ऑफिशियल बिग बॉस 19 ऐप या शो की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर वोट दे सकता है. नियमों के मुताबिक फैन पार्टनर प्लेटफॉर्म या SMS के जरिए भी वोटिंग संभव है अगर वो सुविधा उपलब्ध हो. हर ID से रोज़ 99 वोट डालने तक का विकल्प रखा जाता है. इसीलिए फैंस को अपनी बैकअप ID तैयार रखनी चाहिए ताकि उनका वोट सही तरह से काउंट हो सके.

शो में वोटिंग की पारदर्शिता और वैरिफिकेशन का जिम्मा शो की टीम और प्लेटफॉर्म का होता है. इसलिए सोशल मीडिया पर चल रही अफवाहों की बजाय आधिकारिक वोटिंग चैनल्स पर ध्यान देने से आपके पसंदीदा की सफलता की संभावना बढ़ सकती है.