menu-icon
India Daily

देशभर में पेट्रोल-डीजल की कीमतें स्थिर, महानगरों में महंगाई जारी, कई शहरों में राहत बरकरार

शुक्रवार को देशभर में पेट्रोल और डीजल की कीमतें बिना बदलाव के स्थिर रहीं. अंतरराष्ट्रीय बाजार में उतार-चढ़ाव के बावजूद भारतीय रेट्स पर असर नहीं पड़ा.

auth-image
Edited By: Reepu Kumari
Petrol price
Courtesy: Pinterest

नई दिल्ली: शुक्रवार को देशभर में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं होने से उपभोक्ताओं ने राहत महसूस की. अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की स्थिति में हलचल कायम है, लेकिन भारतीय ईंधन बाजार फिलहाल स्थिर बना हुआ है. इससे आम यात्रियों और वाहन मालिकों को थोड़ी सहजता मिली है.

महानगरों में टैक्स का बोझ कीमतों को ऊंचा बनाए हुए है. मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में पेट्रोल 100 रुपये के आसपास बना हुआ है, जबकि दिल्ली और उत्तर भारत के कई शहरों में रेट अपेक्षाकृत संतुलित हैं.

दिल्ली और उत्तर भारत में राहत का माहौल

दिल्ली में पेट्रोल 94.72 रुपये और डीजल 87.62 रुपये प्रति लीटर दर्ज हुआ, जो राष्ट्रीय औसत से कम है. लखनऊ और नोएडा में भी कीमतें लगभग समान हैं, जहां उपभोक्ताओं को स्थिर रेट का फायदा मिल रहा है. टैक्स का कम दबाव इन राज्यों में ईंधन कीमतों को संतुलित बनाए रखने में अहम भूमिका निभाता है.

मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में दाम ऊंचे

मुंबई में पेट्रोल 103.44 रुपये और कोलकाता में 104.95 रुपये प्रति लीटर रहा. चेन्नई में भी पेट्रोल 100.75 रुपये दर्ज हुआ. इन महानगरों में वैट अधिक होने के कारण ईंधन के दाम लगातार ऊंचे बने हुए हैं. ऊंची कीमतों का असर दैनिक यात्रियों और परिवारों के मासिक खर्च पर स्पष्ट रूप से देखा जा रहा है.

जयपुर और पटना में टैक्स का भारी असर

जयपुर में पेट्रोल 104.88 रुपये और पटना में 105.18 रुपये दर्ज हुआ, जो इन राज्यों में ऊंचे टैक्स स्ट्रक्चर का संकेत है. यहां ईंधन की कीमतें लंबे समय से राष्ट्रीय औसत से अधिक बनी हुई हैं. इससे मध्यम वर्ग और नियमित यात्रियों पर अतिरिक्त वित्तीय भार पड़ रहा है.

दक्षिण भारत में भी महंगाई जारी

बेंगलुरु में पेट्रोल 102.86 रुपये और डीजल 88.94 रुपये दर्ज हुआ. दक्षिण भारत के कई शहरों में ईंधन की बढ़ती कीमतें यात्रा और परिवहन लागत को प्रभावित कर रही हैं. हालांकि रेट स्थिर हैं, लेकिन शहरों में लगातार ऊंची कीमतें लोगों को राहत नहीं दे पा रही हैं.

कीमतें कैसे तय होती हैं और कैसे चेक करें

भारत में पेट्रोल-डीजल की कीमतें अंतरराष्ट्रीय बाजार की स्थिति, टैक्स, रिफाइनरी कॉस्ट और ट्रांसपोर्टेशन चार्ज पर निर्भर करती हैं. तेल कंपनियां प्रतिदिन नए रेट जारी करती हैं. उपभोक्ता अपने शहर की कीमत जानने के लिए इंडियन ऑयल पर RSP <डीलर कोड> को 92249 92249 पर भेज सकते हैं, जबकि BPCL ग्राहक 92231 12222 पर संदेश भेजकर रेट चेक कर सकते हैं.