menu-icon
India Daily

30 साल बाद भी लंदन में बजा DDLJ का डंका, शाहरुख खान ने दिखाई राज-सिमरन के सिग्नैचर स्टाइल वाली स्टैच्यू

लंदन के लीसेस्टर स्क्वायर में शाहरुख खान और काजोल ने अपने आइकॉनिक किरदार राज और सिमरन की ब्रॉन्ज स्टैच्यू को रिवील किया है. DDLJ के 30 साल पूरे होने पर मिला यह सम्मान भारतीय सिनेमा के लिए ऐतिहासिक है और फिल्म की पीढ़ियों तक चलने वाली लोकप्रियता को दर्शाता है.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Shah Rukh Khan and Kajol Statue -India Daily
Courtesy: X (Shahrukh Khan)

बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान और काजोल ने लंदन के लीसेस्टर स्क्वायर में एक यादगार पल को जीया जब उन्होंने दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे में निभाए गए अपने आइकॉनिक किरदारों राज और सिमरन की कांस्य मूर्ति का अनावरण किया. यह सम्मान फिल्म के 30 साल पूरे होने पर दिया गया है और यह UK में भारतीय सिनेमा के लिए एक ऐतिहासिक शुरुआत मानी जा रही है.

DDLJ हिंदी सिनेमा की सबसे पसंद की जाने वाली फिल्मों में से एक है और इसका प्रभाव तीन दशक बाद भी कम नहीं हुआ है. इसलिए फिल्म के लिए यह सम्मान अपने आप में बड़ी उपलब्धि है.

शाहरुख खान ने पोस्ट शेयर कर बताई फीलिंग

अनावरण की तस्वीरें पोस्ट करते हुए शाहरुख खान ने काजोल के साथ एक जॉइंट पोस्ट में अपनी खुशी साझा की. उन्होंने लिखा बड़े बड़े देशों में ऐसी छोटी छोटी बातें होती रहती हैं सेनोरिटा. आज लंदन के लीसेस्टर स्क्वायर पर राज और सिमरन की ब्रॉन्ज स्टैच्यू का अनावरण करते हुए बहुत खुश हूं. दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे के 30 साल पूरे होने का जश्न.

शाहरुख ने बताया कि DDLJ को ऐसा सम्मान मिलना उनके लिए बेहद भावुक करने वाला पल है. उन्होंने लिखा बहुत खुशी है कि DDLJ पहली भारतीय फिल्म है जिसे सीन्स इन द स्क्वायर ट्रेल में स्टैच्यू से सम्मानित किया गया है. इसे मुमकिन बनाने के लिए UK में सभी का धन्यवाद.

DDLJ के असर पर शाहरुख का बयान

फिल्म की लोकप्रियता और इसके लंबे समय से चले आ रहे प्रभाव पर बात करते हुए उन्होंने कहा DDLJ को सच्चे दिल से बनाया गया था. हम प्यार के बारे में एक कहानी बताना चाहते थे कि यह कैसे रुकावटों को दूर कर सकता है और अगर इसमें बहुत सारा प्यार हो तो दुनिया कितनी सुंदर लगती है. मुझे लगता है कि यही वजह है कि DDLJ का असर 30 साल बाद भी बना हुआ है. उन्होंने आगे कहा पर्सनली DDLJ मेरी पहचान का हिस्सा है और यह देखकर अच्छा लगता है कि फिल्म काजोल और मुझे इतने सालों से इतना प्यार मिल रहा है. शाहरुख ने हार्ट ऑफ लंदन बिजनेस अलायंस का भी शुक्रिया अदा किया जिन्होंने फिल्म को सम्मान देते हुए इसे आइकॉनिक ट्रेल का हिस्सा बनाया.

काजोल ने भी जताई खुशी

काजोल इस मौके पर अपनी बेटी न्यासा और बेटे युग के साथ पहुंचीं. हरी साड़ी में बारिश का सामना करते हुए उन्होंने शाहरुख संग राज और सिमरन की मूर्ति के सामने पोज दिया. उन्होंने कहा यह देखना अविश्वसनीय है कि दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे को 30 साल बाद भी इतना प्यार मिल रहा है. लंदन में स्टैच्यू का अनावरण होते देख ऐसा लगा जैसे हम अपने इतिहास का हिस्सा दोबारा जी रहे हों. यह वह कहानी है जो पीढ़ियों से चली आ रही है.

काजोल ने कहा लीसेस्टर स्क्वायर में इस फिल्म को उसका सही सम्मान मिलना बेहद खास है. UK में इस तरह का सम्मान पाने वाली यह पहली भारतीय फिल्म है और यह पल दुनिया भर के फैंस के दिल में हमेशा रहेगा.