Tanya Mittal Suicide: ‘बिग बॉस 19’ की चर्चित कंटेस्टेंट तान्या मित्तल का एक पुराना इंटरव्यू इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस इंटरव्यू में उन्होंने अपनी जिदगी के उस कड़वे अनुभव को साझा किया है जब उन्होंने कॉलेज के दिनों में आत्महत्या करने की कोशिश की थी. यह बयान उनके फैंस के लिए चौंकाने वाला है और कई लोग उनकी हिम्मत और ईमानदारी की सराहना कर रहे हैं.
तान्या मित्तल ने बताया कि वह 12वीं पास करने के बाद उच्च शिक्षा के लिए कॉलेज गईं, लेकिन वहां का माहौल और जीवन उन्हें रास नहीं आया. इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि वह हर रोज घर पर फोन करके परिवार से वापस बुलाने की गुजारिश करती थीं.
सोशल मीडिया तान्या मित्तल का एक पुराना इंटरव्यू तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वह द रजत गुप्ता पॉडकास्ट में बैठी दिखाई दे रही है. वह कहती है कि, 'ये तब हुआ जब मैं कॉलेज में थी क्योंकि मुझे घर वापस आना था. दो साल हो गए थे और हर रोज अपने घर पर कॉल करके बोलती थी कि मुझे घर आना है. मैं नहीं चाहती थी कि नॉर्मल पर्सन बनूं जो पढ़ाई करे, शादी करे और फिर बच्चा पैदा करे. मैं चाहती थी कि मैं कुछ बड़ा करूं. लोगों के लिए कुछ करूं.'
तान्या मित्तल ने साफ किया कि उनका सपना सिर्फ पारंपरिक जीवन जीने का नहीं था, बल्कि वह खुद को एक बड़े उद्देश्य के लिए तैयार करना चाहती थीं. उन्होंने कहा कि उन्हें अपने टैलेंट पर पूरा भरोसा है और यही वजह है कि उन्होंने हार मानने के बजाय आगे बढ़ने का रास्ता चुना.
तान्या ने आगे कहा, 'मुझे मेरा टैलेंट पता है. अगर आज मुझे कोई कहे कि आप पागल हो तो मैं मानूंगी नहीं क्योंकि मैं नहीं हूं. आदमी को अपना कोर पता होता है. ऐश्वर्या राय हो सकता है कि दुनिया की सबसे खूबसूरत वूमेन हों, लेकिन ऐसा जरूरी नहीं कि वह दुनिया की सबसे टैलेंट वूमेन हैं. हर किसी के पास अपना टैलेंट होता है. ये भाग्य होता है कि किसी को फेम मिल रहा है और किसी को सेवा.'
जैसे ही यह इंटरव्यू सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, फैंस और दर्शकों ने तान्या मित्तल की हिम्मत को सलाम किया. कई लोगों ने कहा कि उनका यह अनुभव युवाओं के लिए प्रेरणा है, जो मानसिक दबाव या असुरक्षा का सामना करते हैं. वहीं कुछ लोगों ने तान्या की ईमानदारी और सच्चाई को उनकी सबसे बड़ी ताकत बताया.
‘बिग बॉस 19’ में एंट्री के बाद तान्या मित्तल अपनी सच्चाई और बेबाक अंदाज से लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं. इस इंटरव्यू के वायरल होने से उनकी पर्सनल लाइफ की झलक भी दर्शकों के सामने आई है, जिससे उनके फैंस और ज्यादा जुड़ाव महसूस कर रहे हैं.