Asia Cup 2025: 9 सितंबर से शुरु हो रहे एशिया कप के लिए 7 टीमों ने अपने स्क्वाड का ऐलान कर दिया था. हालांकि, संयुक्त अरब अमीरात (UAE) ने अब तक अपनी टीम का ऐलान नहीं किया था लेकिन अब यूएई ने भी टूर्नामेंट के शुरु होने से 5 दिन पहले अपनी टीम के स्क्वाड की घोषणा कर दी है.
संयुक्त अरब अमीरात ने एशिया कप 2025 के लिए अपनी 17 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है. अनुभवी खिलाड़ी मुहम्मद वसीम को इस टूर्नामेंट के लिए कप्तान चुना गया है. यह टूर्नामेंट यूएई में ही खेला जाएगा लेकिन इसका आधिकारिक मेजबान भारत है. घरेलू मैदानों पर खेलने का फायदा यूएई को मिल सकता है क्योंकि वे इन परिस्थितियों से अच्छी तरह वाकिफ हैं.
यूएई की टीम को ग्रुप-ए में भारत, पाकिस्तान और ओमान के साथ रखा गया है. सुपर-4 में पहुंचने के लिए यूएई को कम से कम दो मैच जीतने होंगे. भारत के खिलाफ जीत हासिल करना उनके लिए मुश्किल हो सकता है लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ वे उलटफेर करने की क्षमता रखते हैं. यूएई ने पहले भी घरेलू मैदानों पर बांग्लादेश जैसी मजबूत टीमों को हराया है, जिससे उनकी ताकत का अंदाजा लगाया जा सकता है.
यूएई अपने एशिया कप अभियान की शुरुआत 10 सितंबर को भारत के खिलाफ करेगी. इसके बाद 15 सितंबर को उनका मुकाबला ओमान से और 17 सितंबर को पाकिस्तान से होगा. इन मैचों में यूएई को अपनी रणनीति और प्रदर्शन को बेहतर करना होगा ताकि वे टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन कर सकें.
We unveil our DP World Asia Cup 2025 squad!
— UAE Cricket Official (@EmiratesCricket) September 4, 2025
All the best to Waseem and the boys! 🇦🇪💪
More details: https://t.co/QAbG7OmVuT pic.twitter.com/klvUrDhuFA
यूएई की टीम की कमान भारत के पूर्व क्रिकेटर लालचंद राजपूत संभाल रहे हैं, जिन्हें हाल ही में कोच नियुक्त किया गया है. वर्तमान में यूएई एक त्रिकोणीय सीरीज में पाकिस्तान और अफगानिस्तान के साथ खेल रही है. इस सीरीज में उनका प्रदर्शन अब तक सामान्य रहा है लेकिन यह उनके लिए एक मौका है कि वे अपनी कमियों को सुधारें और एशिया कप में बेहतर प्रदर्शन करें.
मुहम्मद वसीम (कप्तान), अलीशान शराफू, अर्यांश शर्मा (विकेटकीपर), आसिफ खान, ध्रुव पाराशर, एथन डिसूजा, हैदर अली, हर्षित कौशिक, जुनैद सिद्दीकी, मतिउल्लाह खान, मुहम्मद फारूक, मुहम्मद जवादुल्लाह, मुहम्मद जोहैब, राहुल चोपड़ा (विकेटकीपर), रोहिद खान, सिमरनजीत सिंह और सगीर खान.