menu-icon
India Daily

Gurugram Flood: गुरुग्राम का राजीव चौक अंडरपास बना स्विमिंग पूल, लोगों की हालत खराब, वीडियो में देखें कैसे बच्चे करते दिखे मस्ती

गुरुग्राम में पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रही भारी बारिश ने शहर को पानी-पानी कर दिया है. खासकर राजीव चौक का सबवे अंडरपास जलभराव के कारण तालाब में तब्दील हो गया है, जिससे लोगों की परेशानियां बढ़ गई हैं. यह अंडरपास, जिसे बनाने में करोड़ों रुपये खर्च किए गए थे, अब न केवल आम लोगों के लिए मुसीबत बन रहा है, बल्कि बच्चों के लिए भी खतरा साबित हो रहा है.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Gurugram Flood
Courtesy: social media

Gurugram Flood: गुरुग्राम में पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रही भारी बारिश ने शहर को पानी-पानी कर दिया है. खासकर राजीव चौक का सबवे अंडरपास जलभराव के कारण तालाब में तब्दील हो गया है, जिससे लोगों की परेशानियां बढ़ गई हैं. यह अंडरपास, जिसे बनाने में करोड़ों रुपये खर्च किए गए थे, अब न केवल आम लोगों के लिए मुसीबत बन रहा है, बल्कि बच्चों के लिए भी खतरा साबित हो रहा है.

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में देखा जा सकता है कि राजीव चौक अंडरपास में पानी इतना भर गया है कि बच्चे और युवा इसे स्विमिंग पूल की तरह इस्तेमाल कर रहे हैं. बच्चे बिना किसी डर के पानी में मस्ती करते और तैरते नजर आ रहे हैं. लेकिन यह मस्ती कभी भी बड़े हादसे का कारण बन सकती है, क्योंकि गहरे पानी और गंदगी से भरे इस अंडरपास में खतरा बना हुआ है.

लोगों का गुस्सा सरकार और प्रशासन पर फूट रहा है. उनका कहना है कि इतने महंगे अंडरपास का निर्माण होने के बावजूद जलभराव की समस्या हर साल बरकरार है. बारिश के मौसम में सड़कों और अंडरपासों में पानी भर जाना गुरुग्राम की पुरानी समस्या है. इस बार भी राजीव चौक, सोहना रोड, और अन्य इलाकों में भारी जलभराव ने ट्रैफिक को ठप कर दिया. गाड़ियां घंटों जाम में फंसी रहीं और लोगों को अपने गंतव्य तक पहुंचने में भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ा.

वीडियो वायरल होने के बाद सामने आए लोगों के रिएक्शन

इस वीडियो को देखने के बाद लोग अपने-अपने रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि बच्चों के लिए गंदे पानी में नहाना सेहत से खतरनाक हो सकता है. इसके अलावा कुछ लोग कह रहे हैं कि इस भरे हुए पानी के अंदर डेंगू-मलेरिया जैसी बीमारियां भी फैलेंगी.