menu-icon
India Daily

Shilpa Shetty Restaurants: रेस्टोरेंट बंद होने की अफवाहों पर शिल्पा शेट्टी का जवाब, बास्टियन की नई शुरुआत के साथ दिए दो नए सरप्राइज

Shilpa Shetty New Restaurants: मुंबई के मशहूर रेस्टोरेंट बास्टियन के बंद होने की खबरों पर एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी ने बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने साफ किया कि बास्टियन बंद नहीं हो रहा, बल्कि एक नई जगह शिफ्ट होगा. साथ ही उन्होंने दो नए रेस्टोरेंट, अमाकाई और बास्टियन बीच क्लब की घोषणा भी कर दी.

babli
Edited By: Babli Rautela
Shilpa Shetty Restaurants: रेस्टोरेंट बंद होने की अफवाहों पर शिल्पा शेट्टी का जवाब, बास्टियन की नई शुरुआत के साथ दिए दो नए सरप्राइज
Courtesy: Social Media

Shilpa Shetty New Restaurants: बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी का मुंबई के बांद्रा में मशहूर रेस्टोरेंट बास्टियन के बंद होने की खबर ने बी-टाउन और फूड लवर्स को हिला दिया था. यह जगह बॉलीवुड सितारों और लोकल लोगों की पसंदीदा डाइनिंग डेस्टिनेशन रही है. हालांकि, एक्ट्रेस ने इस पूरे मामले पर सफाई देते हुए साफ किया है कि बास्टियन पूरी तरह बंद नहीं हो रहा है, बल्कि यह एक नई जगह शिफ्ट हो रहा है. इसके साथ ही उन्होंने दो नए रेस्टोरेंट लॉन्च करने की घोषणा भी की है.

शिल्पा शेट्टी ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें उन्होंने उन अफवाहों को खारिज किया कि बास्टियन हमेशा के लिए बंद हो रहा है. वीडियो में उन्होंने कहा, 
'नहीं, मैं बैस्टियन बंद नहीं कर रही हूं. मैं वादा करती हूं! दोस्तों, 4450 कॉल्स. लेकिन, एक बात तो तय है, मैं बैस्टियन के लिए प्यार महसूस कर सकती हूं. लेकिन, इस प्यार को टॉक्सिक मत बनाओ यार. मैं तो बस यही कहने आई हूं कि बैस्टियन कहीं नहीं जा रहा.' उन्होंने आगे यह भी बताया कि उनकी टीम हमेशा नए और एक्सपेरिमेंटल डिशेस पेश करती रही है और अब वही जुनून उन्हें आगे ले जा रहा है.

शिल्पा शेट्टी के दो नए रेस्टोरेंट का ऐलान

शिल्पा शेट्टी ने यह भी खुलासा किया कि बांद्रा में, जहां बास्टियन पहले था, अब 'अमाकाई' नाम का एक नया रेस्टोरेंट खुलेगा. यहां साउथ इंडियन और मंगलोरियन व्यंजन परोसे जाएंगे. वहीं, जुहू में 'बास्टियन बीच क्लब' शुरू किया जाएगा, जो फूड और एंटरटेनमेंट का नया हॉटस्पॉट बनने वाला है. 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Shilpa Shetty Kundra (@theshilpashetty)

उन्होंने कहा, 'अपने बांद्रा बास्टियन में अमाकाई नाम की जगह, शुद्ध दक्षिण भारतीय, मंगलोरियन व्यंजन और यहां जुहू में बास्टियन बीच क्लब के साथ अपनी जड़ों की ओर लौट रही हूं. इसलिए, मैं आप सभी के लिए कुछ नया आजमाने और बास्टियन आतिथ्य के विभिन्न स्वादों का अनुभव करने का बेसब्री से इंतज़ार कर रही हूं. इसलिए, भारी मन से, हमने एक अध्याय पूरा कर लिया है, लेकिन दो नई कहानियां लिखी जानी बाकी हैं. बास्टियन के नए युग में कदम रखने का बेसब्री से इंतजार है, और कृपया अब और फ़ोन कॉल न करें.'

बास्टियन की नई शुरुआत पर क्या बोली शिल्पा

बास्टियन की शुरुआत बांद्रा से हुई थी और इसके बाद दादर तक यह सफर पहुंचा. अब जब बांद्रा वाला आउटलेट शिफ्ट हो रहा है, तो देखना दिलचस्प होगा कि बी-टाउन सेलेब्रिटीज और मुंबई के फूड लवर्स की नई पसंद कौन सी जगह बनेगी. शिल्पा शेट्टी का यह कदम न सिर्फ उनके बिजनेस वेंचर के विस्तार का सबूत है, बल्कि भारतीय व्यंजनों को नए अंदाज में दुनिया के सामने लाने का प्रयास भी है.