Rohit Sharma-Virat Kohli: भारतीय क्रिकेट के दो दिग्गज खिलाड़ी रोहित शर्मा और विराट कोहली अब केवल वनडे क्रिकेट में ही भारत के लिए खेलते नजर आएंगे. दोनों ने टी20 और टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया है. ऐसे में, 2027 में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप तक उनकी फॉर्म और फिटनेस को बनाए रखने के लिए पूर्व भारतीय विकेटकीपर दीप दासगुप्ता ने एक अहम सलाह दी है. उनका कहना है कि रोहित और विराट को घरेलू क्रिकेट में हिस्सा लेना चाहिए ताकि वे अपनी लय बरकरार रख सकें.
रोहित और विराट अगले कुछ समय में ऑस्ट्रेलिया में तीन वनडे मैचों की सीरीज में खेलते दिखेंगे. लेकिन, दासगुप्ता ने बताया कि 2027 वर्ल्ड कप तक भारत के पास ज्यादा वनडे मैच नहीं हैं. उनके मुताबिक दोनों खिलाड़ी इस दौरान केवल 8-9 वनडे मैच ही खेल पाएंगे. ऐसे में उनकी फॉर्म और खेल की निरंतरता बनाए रखने के लिए घरेलू क्रिकेट खेलना जरूरी है.
दासगुप्ता का मानना है कि अगर रोहित और विराट लंबे समय तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से दूर रहेंगे, तो उनकी लय बिगड़ सकती है. उन्होंने कहा, "आईपीएल तो दो महीने के लिए होगा, लेकिन इसके अलावा ज्यादा वनडे मैच नहीं हैं. ऐसे में विजय हजारे ट्रॉफी एक अच्छा मौका है. साथ ही, अगर वे चाहें तो इंग्लैंड में 50 ओवर के मैच खेल सकते हैं."
उन्होंने यह भी जोड़ा कि ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका में भी घरेलू क्रिकेट खेलने के विकल्प तलाशे जा सकते हैं. हालांकि, इसके लिए नियमों की जानकारी लेनी होगी. दासगुप्ता ने कहा कि अगर दोनों खिलाड़ियों में खेलने की भूख है, तो वे रास्ता जरूर निकाल लेंगे.
कुछ खबरों में यह चर्चा थी कि ऑस्ट्रेलिया सीरीज के बाद रोहित और विराट को टीम से बाहर किया जा सकता है. लेकिन दासगुप्ता ने साफ कहा कि किसी को भी यह हक नहीं है कि वह इन दिग्गजों को संन्यास लेने के लिए कहे. उन्होंने कहा, "हमने उन्हें क्रिकेट शुरू करने के लिए नहीं कहा था, तो हमें यह कहने का भी हक नहीं कि वे कब रुकें. यह पूरी तरह उनका निजी फैसला है."