जीवन कब और कैसे बदल जाए, कोई नहीं जानता. केरल की स्वीटी स्टैनली इसका जीता-जागता उदाहरण हैं. दुबई में एक ज्वेलरी शॉप में काम करने वाली इस युवती को हाल ही में 10 लाख दिरहम का इनाम मिला. वह कहती हैं कि यह सब उनके मंगेतर द्वारा दी गई सोने की चूड़ी की वजह से संभव हुआ, जिसे उन्होंने सामान्य उपहार के तौर पर खरीदा था.
स्वीटी ने बताया कि वह अपनी ड्यूटी पर थीं, जब उन्हें फोन आया कि वह दुबई समर सरप्राइज रैफल की विजेता बनी हैं. पहले तो उन्होंने इसे धोखाधड़ी समझा, क्योंकि कुछ समय पहले ही उन्हें एक नकली बैंक कॉल आया था. लेकिन जब फोन पर टिकट नंबर और दुकान का नाम बताया गया, तो उन्हें यकीन हुआ. बाद में उनके मैनेजर ने भी इसकी पुष्टि की. वह कहती हैं 'मैं बस बार-बार ‘ओह माय गॉड’ कह रही थी. मेरे बॉस, सहकर्मी और परिवार सभी ने मुझे बधाई दी.'
यह किस्मत बदलने वाली सोने की चूड़ी उनके मंगेतर ने 8 अगस्त 2025 को खरीदी थी. खास बात यह रही कि इसे किसी मौके के लिए नहीं, बल्कि सिर्फ एक साधारण-सा प्यार जताने के लिए तोहफ़े के तौर पर दिया गया था. वही चूड़ी अब उनकी खुशियों का सबसे बड़ा कारण बन गई. स्वीटी और अभिन बचपन से पड़ोसी रहे हैं और सात साल से एक-दूसरे के साथ हैं. अगले साल दोनों की शादी होने वाली है.
जब स्वीटी ने अपने मंगेतर अभिन केएम को यह खबर सुनाई, तो उन्होंने पहले इसे मजाक समझा. स्वीटी ने बताया कि प्यार से उपहार में मिली चूड़ी उनकी किस्मत बदलने का जरिया बन गई.
अब स्वीटी का सपना है कि वह अपनी शादी को यादगार बना सके. उन्होंने बताया कि वह अपने जीवनसाथी के साथ डेस्टिनेशन वेडिंग करना चाहती हैं, जिसमें हिंदू और ईसाई दोनों परंपराओं का संगम होगा. स्वीटी मानती हैं कि यह इनाम उनके जीवन की नई शुरुआत है और यह सोने की चूड़ी हमेशा उनके लिए लकी चार्म बनी रहेंगी.