menu-icon
India Daily

Baaghi 4 Song Marjaana OUT: बागी 4 का सबसे इमोशनल गाना रिलीज, वीडियो में देखें टाइगर और हरनाज का दर्द, त्याग भरा सफर

Baaghi 4 Song Marjaana OUT: टाइगर श्रॉफ की फिल्म ‘बागी 4’ का नया गाना ‘मरजाना’ रिलीज हो गया है. बी प्राक और सिद्धांत मिश्रा की आवाज में गाया गया यह गीत प्यार, दर्द और त्याग की भावनाओं को दर्शाता है. गाने में टाइगर श्रॉफ, संजय दत्त, हरनाज संधू और सोनम बाजवा नजर आ रहे हैं.

babli
Edited By: Babli Rautela
Baaghi 4 Song Marjaana OUT: बागी 4 का सबसे इमोशनल गाना रिलीज, वीडियो में देखें टाइगर और हरनाज का दर्द, त्याग भरा सफर
Courtesy: Social Media

Baaghi 4 Song Marjaana OUT: टाइगर श्रॉफ की मोस्टअवेटेड फिल्म ‘बागी 4’ का नया गाना ‘मरजाना’ गुरुवार को रिलीज कर दिया है. यह गाना फिल्म की मूल थीम को दर्शाता है, जहां प्यार, त्याग, लालसा और दर्द का संगम देखने को मिलता है. गाने की आवाज बी प्राक और सिद्धांत मिश्रा ने दी है, जबकि इसके बोल समीर अंजान ने लिखे हैं. इस गाने में अहम किरदार की भावनाएं और उनकी यात्रा को दर्शाया गया है, जो दर्शकों को कहानी से और गहराई से जोड़ता है.

‘मरजाना’ के वीडियो में टाइगर श्रॉफ, संजय दत्त, हरनाज संधू और सोनम बाजवा नजर आ रहे हैं. गाने के विजुअल्स फिल्म की कहानी को और गहराई से समझाने का काम करते हैं. रिलीज से ठीक एक दिन पहले आए इस गाने ने दर्शकों में फिल्म को लेकर उत्सुकता और बढ़ा दी है.

‘बागी 4’ का गाना ‘मरजाना’ रिलीज

इससे पहले, फिल्म का गाना ‘ये मेरा हुस्न’ रिलीज किया गया था जिसमें पूर्व मिस यूनिवर्स हरनाज़ संधू सुनहरी रेत और समुद्र की लहरों के बीच बोल्ड अवतार में दिखाई दी थीं. उस गाने ने सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोरी थीं.

‘बागी 4’ का ट्रेलर पहले ही मुंबई में लॉन्च किया जा चुका है. ट्रेलर में शुरुआत टाइगर श्रॉफ की उसी पहचान से होती है जिसके लिए वह जाने जाते हैं. खलनायकों की धुनाई करते हुए. कहानी उनकी गर्लफ्रेंड अलीशा (हरनाज संधू) की तलाश से शुरू होती है, लेकिन बाद में खुलासा होता है कि शायद वह उनकी कल्पना मात्र है. ट्रेलर में सोनम बाजवा के जबरदस्त एक्शन की झलक भी दिखाई गई है. वीडियो का अंत टाइगर श्रॉफ के डायलॉग से होता है, 'मैंने पहले भी बोला था, जो तुम्हारा टॉर्चर है... वो मेरा वार्म-अप है.' यह डायलॉग फिल्म के टैगलाइन 'सबसे खूनी प्रेम कहानी' को और असरदार बना देता है.

‘बागी 4’ को मिला ‘A’ सर्टिफिकेट

‘बागी 4’ को CBFC से ‘A’ सर्टिफिकेट मिला है, जो बताता है कि फिल्म में एक्शन और ड्रामा का स्तर पहले से कहीं ज्यादा कच्चा और तीव्र होने वाला है. नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी यह फिल्म स्टूडियो की अनफिल्टर्ड सिनेमाई शैली का पहला बड़ा उदाहरण है.

फिल्म को साजिद नाडियाडवाला ने लिखा है और ए. हर्ष ने इसका निर्देशन किया है. मेकर्स का दावा है कि यह फिल्म दर्शकों को खून, गुस्से और अराजकता से भरी एक रोमांचक यात्रा पर ले जाएगी.