Filmmaker Hemanth Kumar Arrested: कन्नड़ सिनेमा के अभिनेता, निर्देशक और प्रोड्यूसर बीआई हेमंत कुमार को राजाजी नगर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उन पर एक टीवी एक्ट्रेस ने यौन उत्पीड़न, धोखाधड़ी और आपराधिक धमकी देने के आरोप लगाए हैं. यह मामला 2022 से चला आ रहा था, जब हेमंत ने एक्ट्रेस को अपनी फिल्म 'रिची' में मुख्य भूमिका का लालच देकर फंसाया. एक्ट्रेस जो एक रियलिटी शो की विजेता भी हैं, ने शिकायत में बताया कि हेमंत ने उनके साथ बदसलूकी की, निजी वीडियो बनाए और उन्हें ब्लैकमेल करने की कोशिश की.
कहानी की शुरुआत 2022 से हुई, जब हेमंत ने एक्ट्रेस से संपर्क किया. उन्होंने फिल्म 'रिची' में लीड रोल ऑफर किया और 2 लाख रुपये का एग्रीमेंट साइन करवाया. एडवांस में 60 हजार रुपये दिए गए, लेकिन शूटिंग बार-बार टलती रही. धीरे-धीरे हेमंत का व्यवहार बदल गया. उन्होंने एक्ट्रेस से अश्लील कपड़े पहनने और अनुचित दृश्य करने को कहा. जब एक्ट्रेस ने मना किया, तो हेमंत ने मुंबई प्रमोशनल ट्रिप के दौरान भी बदतमीजी की.
हीरोइन बनाने का दिया झांसा, प्राइवेट वीडियो बनाए और धमकाया
पुलिस रिपोर्ट के मुताबिक हेमंत ने एक्ट्रेस के ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाया, उन्हें नशे की हालत में रिकॉर्ड किया और बाद में इन वीडियो-फोटोज से ब्लैकमेल किया. एक्ट्रेस ने बताया कि हेमंत ने न सिर्फ उन्हें धमकाया, बल्कि उनकी मां को भी जान से मारने की धमकी दी. उन्होंने गुंडों को भेजकर एक्ट्रेस का पीछा करवाया. फिल्म चैंबर से मध्यस्थता की कोशिश नाकाम रही, तो एक्ट्रेस ने बेंगलुरु सिटी सिविल कोर्ट का रुख किया. कोर्ट ने हेमंत को वीडियो अपलोड करने से रोकने का अंतरिम आदेश दिया, लेकिन हेमंत ने इसका उल्लंघन किया.
पुलिस ने हेमंत को किया गिरफ्तार
उन्होंने अनसेंसर्ड सीन सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिए, जिससे एक्ट्रेस की इज्जत पर सवाल उठे. चेक भी बाउंस हो गया, जो धोखाधड़ी का सबूत है. पुलिस ने शिकायत मिलते ही एफआईआर दर्ज की और हेमंत को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया. कोर्ट ने उन्हें ज्यूडिशियल कस्टडी में भेज दिया. यह मामला कन्नड़ इंडस्ट्री में हंगामा मचा रहा है. पहले भी ऐसे केस सामने आ चुके हैं, जैसे टीवी एक्टर चारिथ बलप्पा का. एक्ट्रेस ने कहा, 'मैंने करियर के चक्कर में चुप्पी साधी, लेकिन अब न्याय चाहिए.' पुलिस जांच जारी है, जिसमें हेमंत के पुराने व्यवहार की भी पड़ताल हो रही है.