menu-icon
India Daily

'नकली लव एंगल ले डूबा', कौन है बसीर अली के एलिमिनेशन का जिम्मेदार? इंटरनेट पर फूटा फैंस का गुस्सा

बिग बॉस 19 के वीकेंड का वार एपिसोड में बसीर अली और नेहल चुडासमा के डबल एलिमिनेशन ने फैंस को हैरान कर दिया है. जहां कई दर्शक इसे गलत बताया तो, वहीं ज्यादातर सोशल मीडिया इसके लिए नेहल को कोस रहे हैं.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Bigg Boss 19 Eviction-India Daily
Courtesy: Instagram (Jiohotstar)

मुंबई: रियलिटी शो बिग बॉस 19 अपने डे 1 से ही लगातार फैंस के बीच चर्चा का विषय बने हुए है. दीवाली के बाद इस हफ्ते का डबल एलिमिनेशन दर्शकों के लिए किसी झटके से कम नहीं रहा. रविवार को दिखाए गए एपिसोड में बसीर अली और नेहल चुडासमा को शो से बाहर कर दिया गया है. यह फैसला ना केवल घरवालों के लिए बल्कि दर्शकों के लिए भी उतना ही चौंकाने वाला था.

सोशल मीडिया पर क्यों फूटा फैंस का गुस्सा?

शो के प्रसारण के तुरंत बाद सोशल मीडिया पर BringBackBasir और UnfairEviction जैसे हैशटैग ट्रेंड करने लगे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'नकली लव एंगल में उलझकर उसने अपना गेम खराब कर लिया. शुरूआती हफ्तों में बसीर दमदार खिलाड़ी था, लेकिन बाद में नेहल के चक्कर में सब खो दिया.'

दूसरे यूजर ने कहा, 'वह टॉप 5 के लायक था. अमाल मलिक को लगातार मौके दिए गए, लेकिन बसीर को अचानक बाहर कर दिया गया. यह सरासर अन्याय है.'

नेहल चुडासमा पर भड़कें फैंस

कई फैंस ने नेहल चुडासमा को बसीर के बाहर होने के लिए जिम्मेदार ठहराया. एक कमेंट में लिखा गया, 'नेहल ने बसीर का गेम बिगाड़ दिया. अगर वह अपने खेल पर ध्यान देता, तो आज भी घर में होता.' वहीं दूसरे ने कमेंट करते हुए लिखा, 'दर्शक मूर्ख नहीं हैं. उन्हें पता है कौन सच्चा है और कौन कंटेंट के लिए नकली लव स्टोरी बना रहा है.'

वीकेंड का वार में जब सलमान खान ने बसीर और नेहल को एलिमिनेट किया, तो उन्होंने भी कहा, 'मैं खुद हैरान हूं, लेकिन वोटों के हिसाब से आप दोनों को सबसे कम वोट मिले हैं.' घर छोड़ने से पहले बसीर ने अमाल मलिक को गले लगाकर अलविदा कहा. इस सीजन का यह दूसरा डबल एलिमिनेशन था.

खत्म हुआ  बसीर अली और नेहल चुडासमा का सफर 

नॉमिनेशन लिस्ट में इस बार प्रणित मोरे, गौरव खन्ना, नेहल चुडासमा और बसीर अली शामिल थे. गौरव और प्रणित को सबसे ज्यादा वोट मिले, जबकि नेहल और बसीर को सबसे कम, जिसके चलते दोनों को घर से बाहर होना पड़ा. बिग बॉस 19 का यह एपिसोड दर्शकों के बीच चर्चा का केंद्र बना हुआ है और कई फैन्स अब बसीर की वापसी की मांग कर रहे हैं.