मुंबई: रियलिटी शो बिग बॉस 19 अपने डे 1 से ही लगातार फैंस के बीच चर्चा का विषय बने हुए है. दीवाली के बाद इस हफ्ते का डबल एलिमिनेशन दर्शकों के लिए किसी झटके से कम नहीं रहा. रविवार को दिखाए गए एपिसोड में बसीर अली और नेहल चुडासमा को शो से बाहर कर दिया गया है. यह फैसला ना केवल घरवालों के लिए बल्कि दर्शकों के लिए भी उतना ही चौंकाने वाला था.
शो के प्रसारण के तुरंत बाद सोशल मीडिया पर BringBackBasir और UnfairEviction जैसे हैशटैग ट्रेंड करने लगे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'नकली लव एंगल में उलझकर उसने अपना गेम खराब कर लिया. शुरूआती हफ्तों में बसीर दमदार खिलाड़ी था, लेकिन बाद में नेहल के चक्कर में सब खो दिया.'
Totally unfair eviction of the Bigg Boss History #wewantbaseeraliback
— Arpit Sadh (@Theronmendis) October 26, 2025
Bring back Baseer ali he's the king of reality shows 👑💗 @BiggBoss @JioHotstar @HotstarReality #Bahana #farhannabhatt #BaseerAli
दूसरे यूजर ने कहा, 'वह टॉप 5 के लायक था. अमाल मलिक को लगातार मौके दिए गए, लेकिन बसीर को अचानक बाहर कर दिया गया. यह सरासर अन्याय है.'
Once again it's proved that Neutral audience exists above social media who voted in large amount for #GauravKhanna and #PranitMore
— Anubhav K😈🇮🇳 (@Anubhav_Memerz) October 26, 2025
While Baseer-Nehal got too lost in their love drama & lost their fans support...
Nehal destroyed Baseer's game..#BiggBoss19 #BB19 #WeekendKaVaar pic.twitter.com/tC7nol3rvN
कई फैंस ने नेहल चुडासमा को बसीर के बाहर होने के लिए जिम्मेदार ठहराया. एक कमेंट में लिखा गया, 'नेहल ने बसीर का गेम बिगाड़ दिया. अगर वह अपने खेल पर ध्यान देता, तो आज भी घर में होता.' वहीं दूसरे ने कमेंट करते हुए लिखा, 'दर्शक मूर्ख नहीं हैं. उन्हें पता है कौन सच्चा है और कौन कंटेंट के लिए नकली लव स्टोरी बना रहा है.'
वीकेंड का वार में जब सलमान खान ने बसीर और नेहल को एलिमिनेट किया, तो उन्होंने भी कहा, 'मैं खुद हैरान हूं, लेकिन वोटों के हिसाब से आप दोनों को सबसे कम वोट मिले हैं.' घर छोड़ने से पहले बसीर ने अमाल मलिक को गले लगाकर अलविदा कहा. इस सीजन का यह दूसरा डबल एलिमिनेशन था.
नॉमिनेशन लिस्ट में इस बार प्रणित मोरे, गौरव खन्ना, नेहल चुडासमा और बसीर अली शामिल थे. गौरव और प्रणित को सबसे ज्यादा वोट मिले, जबकि नेहल और बसीर को सबसे कम, जिसके चलते दोनों को घर से बाहर होना पड़ा. बिग बॉस 19 का यह एपिसोड दर्शकों के बीच चर्चा का केंद्र बना हुआ है और कई फैन्स अब बसीर की वापसी की मांग कर रहे हैं.