menu-icon
India Daily

रूमर्ड बॉयफ्रेंड कबीर बाहिया के साथ आउटिंग करती दिखीं कृति सेनन, कंफर्म किया रिलेशनशिप!

बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन हाल ही में अबू धाबी में आयोजित UFC 321 इवेंट के दौरान अपने कथित बॉयफ्रेंड कबीर बाहिया के साथ रोमांटिक आउटिंग का आनंद लेती नजर आईं.

babli
Edited By: Babli Rautela
रूमर्ड बॉयफ्रेंड कबीर बाहिया के साथ आउटिंग करती दिखीं कृति सेनन, कंफर्म किया रिलेशनशिप!
Courtesy: Instagram (kritisanon)

मुंबई: रविवार, 26 अक्टूबर को कृति सेनन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अबू धाबी के एतिहाद एरिना से तस्वीरें साझा कीं. UFC 321 फाइट नाइट के इस इवेंट में वह अपने बॉयफ्रेंड कबीर बाहिया और को-स्टार वरुण धवन के साथ नजर आईं. कृति ने कैप्शन में लिखा, 'अबू धाबी में फाइट नाइट एनर्जी. इन दोनों के साथ UFC 321 में पागलपन देखकर रोमांचित हूं!' फैंस ने उनकी इन तस्वीरों पर प्यार बरसाया और कई लोगों ने उनके और कबीर के रिश्ते को 'बॉलीवुड का नया पावर कपल' बताया.

कैसे शुरू हुई कृति और कबीर की अफवाहें?

कृति और कबीर के रिलेशनशिप की अफवाहें तब शुरू हुईं जब एक्ट्रेस ने ग्रीस में अपना 34वां जन्मदिन कबीर के साथ मनाया था. हालांकि उन्होंने एक साथ कोई तस्वीर साझा नहीं की थी, लेकिन कबीर द्वारा इंस्टाग्राम पर पोस्ट की गई एक फोटो में वही काला श्रग नजर आया, जो कृति ने पहना था. इसके बाद दोनों को कई मौकों पर साथ देखा गया, बैंगलोर में एक दोस्त की शादी से लेकर विदेशी छुट्टियों तक. उनकी साथ में उपस्थिति ने फैंस के बीच उत्सुकता और चर्चा को और बढ़ा दिया है.

उम्र का अंतर नहीं बना दीवार

रिपोर्ट्स के अनुसार, कृति सेनन और कबीर बाहिया की उम्र में लगभग आठ साल का अंतर है. हालांकि दोनों ने कभी अपने रिश्ते पर खुलकर कुछ नहीं कहा, लेकिन उनकी केमिस्ट्री और बार-बार साथ देखे जाने की वजह से फैंस का मानना है कि दोनों का रिश्ता अब काफी गंभीर मोड़ पर है.

UFC इवेंट के दौरान कृति और वरुण की दोस्ती ने भी सभी का ध्यान खींचा. दोनों ने पहले 'भेड़िया' और 'बावल' जैसी फिल्मों में साथ काम किया था, और अबू धाबी की इन तस्वीरों ने उनके ऑन-स्क्रीन बॉन्ड को फिर से याद दिला दिया.

कृति सेनन का वर्क फ्रंट

वर्क फ्रंट की बात करें तो कृति जल्द ही निर्देशक आनंद एल राय की फिल्म ‘तेरे इश्क में’ में नजर आएंगी, जिसमें उनके साथ धनुष अहम किरदार में हैं. यह फिल्म 28 नवंबर 2025 को हिंदी और तमिल दोनों भाषाओं में रिलीज होगी. इसके अलावा वह ‘कॉकटेल 2’ में शाहिद कपूर और रश्मिका मंदाना के साथ नजर आएंगी. यह फिल्म 2012 में आई सुपरहिट फिल्म ‘कॉकटेल’ का सीक्वल है.