जम्मू: भारत-पाकिस्तान सीमा पर एक बार फिर पाकिस्तान की नापाक ड्रोन साजिश को सीमा सुरक्षा बल (BSF) और जम्मू पुलिस ने नाकाम कर दिया. सोमवार सुबह आर.एस.पुरा सेक्टर के सीमावर्ती गांव बिधिपुर में सुरक्षा एजेंसियों ने संयुक्त तलाशी अभियान चलाकर दो संदिग्ध पैकेट बरामद किए, जिनमें संभावित रूप से हेरोइन जैसी नशीली वस्तु पाई गई है.
जानकारी के अनुसार, बीती रात सीमा पार से एक ड्रोन के जरिए ये पैकेट भारतीय क्षेत्र में गिराए गए थे. सुबह स्थानीय लोगों से मिली सूचना पर बीएसएफ और पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए इलाके की घेराबंदी की और खेतों में तलाशी शुरू की. तलाशी के दौरान दो पीले टेप से लिपटे पैकेट बरामद किए गए.
सूत्रों ने बताया कि शुरुआती जांच में यह पता चला है कि यह नशीले पदार्थों की तस्करी का मामला है. इसमें पाकिस्तान स्थित नेटवर्क ड्रोन तकनीक का इस्तेमाल कर रहा है. बरामद सामग्री को जब्त कर जांच शुरू कर दी गई है, जबकि नमूनों को परीक्षण के लिए फॉरेंसिक लैब भेजा गया है.
एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सीमा पार से ड्रोन की गतिविधि का पता चलते ही हमारे जवान सतर्क हो गए थे. स्थानीय पुलिस के सहयोग से समय पर कार्रवाई की गई और तस्करी की कोशिश को विफल कर दिया गया.
पिछले कुछ महीनों में जम्मू और पंजाब सीमा क्षेत्रों में ड्रोन के जरिए हेरोइन और हथियार भेजने के कई मामले सामने आए हैं. इसके मद्देनजर बीएसएफ ने निगरानी बढ़ा दी है और एंटी-ड्रोन सिस्टम, नाइट-विजन कैमरे और रडार उपकरण तैनात किए गए हैं.
सुरक्षा एजेंसियों ने सीमा से सटे गांवों के लोगों से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि या ड्रोन की आवाज सुनने पर तुरंत सूचना दें. यह घटना एक बार फिर साबित करती है कि पाकिस्तान से संचालित नार्को-टेरर नेटवर्क भारत की युवा पीढ़ी को निशाना बनाने की लगातार कोशिश कर रहे हैं.