पटना: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर चुनाव आयोग ने बड़ा फैसला लिया है. आयोग ने कुछ क्षेत्रों को संवेदनशील घोषित करते हुए वहां मतदान का समय एक घंटा घटा दिया है. अब इन इलाकों में वोटिंग सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक होगी, जबकि बाकी जगहों पर मतदान शाम 6 बजे तक जारी रहेगा. यह फैसला स्थानीय परिस्थितियों और सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा के बाद लिया गया है.
भारत निर्वाचन आयोग के अनुसार, करीब 1,300 मतदान केंद्र इस संशोधित समय के दायरे में आएंगे. इनमें से अधिकांश केंद्र दूसरे चरण के मतदान में शामिल हैं. इसका उद्देश्य मतदान प्रक्रिया को शांतिपूर्ण और सुरक्षित बनाना है.
प्रथम चरण में सिमरी बख्तियारपुर और महिषी विधानसभा क्षेत्रों के सभी मतदान केंद्रों पर सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान होगा. सूर्यगढ़ा विधानसभा क्षेत्र के 56 मतदान केंद्रों पर भी यही समय लागू होगा, जबकि बाकी केंद्र शाम 6 बजे तक खुले रहेंगे.
दूसरे चरण में चैनपुर, रजौली, गोविंदपुर, सिकंदरा, जमुई, झाझा और चकाई के सभी मतदान केंद्रों पर शाम 5 बजे मतदान समाप्त कर दिया जाएगा. इसके अलावा कुछ अन्य निर्वाचन क्षेत्रों में भी आंशिक रूप से यही नियम लागू होगा.
कटोरिया में 121 बूथ, बेलहर में 140, चेनारी में 62, गोह में 25, नवीनगर में 26, कुटुंबा में 169, औरंगाबाद में 57, रफीगंज में 125, गुरुआ में 12, शेरघाटी में 48, इमामगंज में 361, बाराचट्टी में 36 और बोधगया में 20 बूथों पर मतदान एक घंटा पहले समाप्त किया जाएगा.
इन क्षेत्रों के शेष सभी मतदान केंद्रों पर वोटिंग सामान्य समय यानी शाम 6 बजे तक होगी. भारत निर्वाचन आयोग ने मतदाताओं से अपील की है कि वे अपने मतदान केंद्र का समय पहले से जांच लें और अंतिम समय की भीड़ से बचने के लिए जल्दी पहुंचें. चुनाव आयोग ने कहा कि यह कदम स्थानीय सुरक्षा और व्यवस्थाओं को ध्यान में रखकर उठाया गया है, ताकि मतदान प्रक्रिया सुचारू और सुरक्षित तरीके से पूरी की जा सके.