मुंबई: मनोरंजन जगत की कंट्रोवर्सी क्वीन राखी सावंत एक बार फिर सुर्खियों में हैं. इन दिनों वह अपने नए गाने ‘जरूरत’ के प्रमोशन में व्यस्त हैं. इसी दौरान उन्होंने एक पॉडकास्ट में अपने जीवन के उन पहलुओं के बारे में खुलकर बात की, जिनके बारे में बहुत कम लोग जानते हैं. राखी ने इंटरव्यू में खुलकर कहा, 'फराह खान मेरी शुगर मम्मी, गॉडमदर हैं और शाहरुख खान, सलमान खान मेरे गॉडफादर हैं. मेरा कोई नहीं है, मैं लावारिस हूं.'
राखी ने बताया कि फराह खान ने मुश्किल वक्त में उनका साथ दिया था. उन्होंने कहा, 'फराह मैम ने मुझे दिवाली पर टीवी, वॉशिंग मशीन, बर्तन, प्रेशर कुकर जैसे कई तोहफे दिए. मेरा घर बारिश में खराब हो गया था, तो फराह मैम फ्लोरिंग लगवाकर पूरा घर बनवा रही हैं. यह उनकी मेहरबानी है.' राखी ने फराह को अपनी 'गॉडमदर' बताते हुए कहा कि वह उन्हें हमेशा मां की तरह मानती हैं और इंडस्ट्री में उनका होना उनके लिए एक वरदान है.
राखी ने आगे बताया कि सलमान खान ने भी उनके जीवन में अहम भूमिका निभाई है. उन्होंने कहा, 'जब मेरे पास कोई काम नहीं था, तब सलमान ने मुझे बिग बॉस में मौका दिलाया. जब मेरी मां को कैंसर था, तब उन्होंने उनके इलाज पर करोड़ों रुपये खर्च किए. सलमान गरीबों के मसीहा हैं.' उन्होंने सलमान को 'भगवान का भेजा हुआ इंसान' बताया, जो हमेशा जरूरतमंदों की मदद करते हैं.
हाल ही में राखी सावंत अपने कुकिंग व्लॉग के लिए फराह खान के घर पहुंचीं. वहां फराह ने राखी को अपने सात बेडरूम वाले लग्जरी अपार्टमेंट का टूर कराया, जिसमें प्राइवेट लिफ्ट और स्विमिंग पूल भी है. राखी ने मज़ाक में कहा कि उनका दुबई वाला घर फराह के घर से महंगा है. इस पर फराह ने हंसते हुए जवाब दिया कि उनकी बिल्डिंग में तो वॉचमैन का घर ही ₹15 करोड़ का है, और उनके पास तीन मंज़िलें हैं.
व्लॉग के दौरान फराह ने राखी को कई तोहफे दिए और दोनों की बातचीत ने फैन्स का खूब मनोरंजन किया. राखी सावंत ने ‘मैं हूं ना’ जैसी सुपरहिट फिल्म में फराह खान और शाहरुख खान के साथ काम किया था. उन्होंने कई बार बिग बॉस में हिस्सा लिया है, सीजन 1 में वह टॉप 5 फाइनलिस्ट में थीं, जबकि बाद के सीजन में उन्होंने वाइल्डकार्ड और चैलेंजर के रूप में एंट्री की.