menu-icon
India Daily

Bigg Boss 17: घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट हुए ये 5 सदस्य तो मनस्वी की हरकतों पर भड़के 'बिग बॉस', अब देंगे कड़ी सजा

Bigg Boss 17: सलमान खान के शो 'बिग बॉस 17' में नॉमिनेशन की घड़ी आ गई और फिर घर में भूचाल का माहौल दिखने लगा. वहीं, एक सदस्य की हरकतों पर 'बिग बॉस' को भी काफी गुस्सा आया.

auth-image
Edited By: Srishti Srivastava
Bigg Boss 17: घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट हुए ये 5 सदस्य तो मनस्वी की हरकतों पर भड़के 'बिग बॉस', अब देंगे कड़ी सजा

Bigg Boss 17: सलमान खान के शो 'बिग बॉस 17' में हर दिन नया ड्रामा देखने को मिलता है. बदलते वक्त के साथ रिश्तों और हालात में भी बदलाव नजर आ रहे हैं. एक तरफ जहां समर्थ की एंट्री से भूचाल आया है तो वहीं दूसरी तरफ मनस्वी ममहई भी अपने रंग दिखाने लगी हैं. इसी बीच मंगलवार, 31 अक्टूबर की रात 'बिग बॉस 17' में नॉमिनेशन की वो घड़ी ले आई जब घरवाले फिर एक-दूसरे पर भड़कते दिखे. नॉमिनेशन टास्क में विक्की जैन, ऐश्वर्या शर्मा, सना खान और नील भट्ट की जमकर लड़ाई हुई. इतना ही नहीं, वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट मनस्वी ममहई ने भी कुछ ऐसा किया कि 'बिग बॉस' का पारा हाई हो गया. 

यह भी पढ़ें- करीना-कटरीना पर भारी पड़ी मुकेश अंबानी की बहुएं, शॉर्ट वन पीस ड्रेस में लगाई आग, तस्वीरें वायरल

 

नॉमिनेशन प्रकिया में हुआ गोलमाल!

मंगलवार की शाम 'बिग बॉस' ने मोहल्लेवालों को एक्टिविटी एरिया में बुलाकर नॉमिनेशन प्रकिया की शुरुआत की. टास्क समझाते हुए 'बिग बॉस' ने खानजादी को दो लोगों को नॉमिनेट करने के लिए कहा. एक के बाद घर के हर सदस्य ने 2 लोगों को नॉमिनेट किया. हालांकि, इसी बीच कई लोगों के बीच बहसबाजी भी हुई. विक्की भईया और सना खान आपस में भिड़े. इसके अलावा विक्की और ऐश्वर्या की भी आपस में भिड़ंत हुई.

यह भी पढ़ें- 50 की हुईं ऐश्वर्या, मुंबई से दुबई तक है प्रॉपर्टी, जानें कितनी संपत्ति की हैं मालकिन

कौन-कौन हुआ नॉमिनेट?

कुल मिलाकर घर के हर मेंबर ने एक-दूसरे को नॉमिनेट किया. ऐसे में 5 सदस्य घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट हो गए, वो सदस्य हैं- सना रईस खान, समर्थ, अरुण और ईशा मालवीय और मनस्वी ममहई.

 

मनस्वी ने तोड़ा घर का नियम

मनस्वी ममहई ने घर का एक अहम तोड़ दिया, जिसकी वजह से पूरे घरवालों को कड़ी सजा मिलने वाली है. दरअसल, मनस्वी ने घर के शीशे पर अनुराग के बारे में लिपस्टिक से कुछ लिख दिया. मनस्वी ने शीशे पर लिखा- अनुराग गद्दार है . 'बिग बॉस' ने घरवालों से कहा कि घर में मौजूद शीशे शूटिंग का हिस्सा हैं और इसपर कुछ भी लिखना नियम उल्लंघन है.

यह भी पढ़ें- कौन हैं ऐश्वर्या शर्मा के EX बॉयफ्रेंड? होने वाली है 'बिग बॉस 17' में वाइल्ड कार्ड एंट्री