menu-icon
India Daily

Bhuvan Bam Surgery: भुवन बाम ने चेहरे पर कराई प्लास्टिक सर्जरी? यूट्यूबर ने अफवाहों पर तोड़ी चुप्पी, बताया सच

भुवन बाम, जो 'बीबी की वाइन्स' और 'ताजा खबर' जैसे शोज से मशहूर हैं, हाल ही में अपनी नई तस्वीरों को लेकर चर्चा में हैं. उनके नए लुक ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया और कई लोगों ने अनुमान लगाया कि उन्होंने चेहरे पर प्लास्टिक सर्जरी कराई है.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Bhuvan Bam Surgery
Courtesy: social media

Bhuvan Bam Surgery: यूट्यूबर और अभिनेता भुवन बाम, जो 'बीबी की वाइन्स' और 'ताजा खबर' जैसे शोज से मशहूर हैं, हाल ही में अपनी नई तस्वीरों को लेकर चर्चा में हैं. उनके नए लुक ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया और कई लोगों ने अनुमान लगाया कि उन्होंने चेहरे पर प्लास्टिक सर्जरी कराई है. रेडिट पर एक पोस्ट में भुवन की पुरानी और नई तस्वीरों की तुलना करते हुए यूजर्स ने सवाल उठाया कि क्या उन्होंने सर्जरी कराई. इस पर भुवन ने खुद जवाब देकर सभी अफवाहों को खारिज कर दिया.

भुवन बाम ने चेहरे पर कराई प्लास्टिक सर्जरी?

रेडिट पर भुवन ने अपनी ट्रेडमार्क ह्यूमर के साथ लिखा, "हाय दोस्तों, सर्जरी वाली बातें पढ़कर मजा आया. मुझे भी लगा कि चेहरा देखकर शायद मैंने सर्जरी कराई हो, लेकिन यह सिर्फ 60 मिनट कार्डियो, एक घंटा स्ट्रेंथ ट्रेनिंग और सख्त डाइट का कमाल है." उन्होंने बताया कि तुलना में इस्तेमाल की गई एक तस्वीर करीब 10 साल पुरानी थी और समय के साथ चेहरा बदलना स्वाभाविक है.

यूट्यूबर ने अफवाहों पर तोड़ी चुप्पी

भुवन ने यह भी खुलासा किया कि कुछ हफ्ते पहले उन्हें होंठ पर एक दर्दनाक फोड़े (म्यूकोसील) के कारण मामूली सर्जरी करानी पड़ी थी, जो एक शो की तैयारी के लिए जरूरी थी. उन्होंने मजाक में कहा, "आपके अनुमान 'अंधेरे में लठ घुमाने' जैसे हैं."

फैंस ने की तारीफ

भुवन ने अपनी फिटनेस जर्नी के बारे में भी बताया. 30 साल की उम्र के बाद उन्होंने अपनी सेहत पर ध्यान देना शुरू किया. डेढ़ साल से नियमित वर्कआउट और चीनी छोड़ने से उनके चेहरे पर निखार आया. लॉकडाउन में वजन बढ़ने के बाद एक लुक टेस्ट के दौरान उन्हें अपने चेहरे पर अतिरिक्त चर्बी दिखी, जिसने उन्हें जीवनशैली बदलने के लिए प्रेरित किया. फैंस भुवन बाम की इस सादगीभरे जवाब की तारीफ कर रहे है.