menu-icon
India Daily

'शक्तिमान' की धमाकेदार वापसी, 40 एपिसोड की ऑडियो सीरीज में मुकेश खन्ना ने फिर जगाई सुपरहीरो की जादूगरी!

शक्तिमान 13 सितंबर 1997 से 27 मार्च 2005 तक डीडी नेशनल पर प्रसारित हुआ था. मुकेश खन्ना ने इसे बीहीष्म इंटरनेशनल के तहत बनाया, जो तमराज किलविश जैसे विलेन से लड़ता था. यह भारत का पहला सुपरहीरो शो था, जो बच्चों को नैतिकता सिखाता था.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Shaktimaan returns
Courtesy: x

90 के दशक के बच्चों के लिए शक्तिमान कोई साधारण शो नहीं था, बल्कि एक सपना था. मुकेश खन्ना का यह सुपरहीरो चरित्र सत्य, निस्वार्थता और हिम्मत की मिसाल बन गया. अब सालों बाद शक्तिमान फिर लौट आया है – लेकिन इस बार स्क्रीन पर नहीं, बल्कि कानूनों के जादू से.

पॉकेट एफएम पर लॉन्च हुई 'शक्तिमान रिटर्न्स' नाम की 40 एपिसोड वाली ऑडियो सीरीज में मुकेश खन्ना खुद शक्तिमान की आवाज दे रहे हैं. यह नया अवतार पुराने फैंस को नॉस्टैल्जिया देगा और नई पीढ़ी को नायक का असली मतलब सिखाएगा.

ऑडियो फॉर्मेट का नया जादू

पॉकेट एफएम ने शक्तिमान को डिजिटल दुनिया में फिर से जन्म दिया है. यह सीरीज पूरी तरह मूल कहानी पर बनी है, जो एक नई दुनिया में सेट है. शक्तिमान अब भी पंडित गंगाधर विद्याधर मायाधर के रूप में छिपा रहता है, लेकिन अब बुराई का सामना ऑडियो की कल्पना से करता है. 

मुकेश खन्ना ने कहा, "शक्तिमान सिर्फ शो नहीं, करोड़ों दिलों की धड़कन है. पॉकेट एफएम ने जब संपर्क किया, तो मैं उत्सुक था कि ये मूल्य ऑडियो में कैसे जिंदा होंगे. लेकिन उन्होंने नई कहानी के साथ शक्तिमान की आत्मा को बखूबी संभाला. मुझे यकीन है कि कोई और प्रोडक्शन हाउस इतना न्याय न कर पाता.' वे खुश हैं कि शक्तिमान का सार बरकरार है, जो नई जनरेशन को नई आवाज में संदेश देगा. 

यह सीरीज फ्री में उपलब्ध है, जो फैंटेसी और एडवेंचर प्रेमियों के लिए परफेक्ट है. शक्तिमान की वापसी का जश्न मनाने के लिए मेकर्स ने एक मजेदार ब्रैंड फिल्म रिलीज की है. इसमें 90s बॉलीवुड के मशहूर विलेन – गुलशन ग्रोवर, रंजीत, शहजाद खान, शाहबाज खान और सुरेंद्र पाल नजर आ रहे हैं. वे शक्तिमान की खबर सुनकर घबराहट में हैं, जैसे पुराने दुश्मन फिर सक्रिय हो गया हो. यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जहां फैंस कमेंट्स में पुरानी यादें शेयर कर रहे हैं. 

एक यूजर ने लिखा- 'वापस आ गया हमारा हीरो, विलेन तो अब भी डरते हैं.' आज के दौर में जब सुपरहीरोज हॉलीवुड से आते हैं, शक्तिमान भारतीय मूल्यों का प्रतीक है. यह ऑडियो सीरीज साबित करती है कि अच्छाई की ताकत कभी पुरानी नहीं होती है. फैंस बेसब्री से एपिसोड्स सुनने को तैयार हैं.