ग्रीन साड़ी-गोल्डन जूलरी में खूबसूरत दुल्हन बनीं हिना खान, देखें फोटोज
Antima Pal
2025/06/04 18:44:19 IST
चोरी-छुपे रचाया ब्याह
एक्ट्रेस ने एक इंटीमेट सेरेमनी में चोरी-छुपे ब्याह रचा लिया है जिसकी तस्वीरें सामने आ गई है.
Credit: Social Media कपल ने की कोर्ट मैरिज
एक्ट्रेस ने रॉकी जैसवाल के साथ कोर्ट मैरिज की है.
Credit: Social Mediaएक्ट्रेस ने शेयर की शादी की तस्वीरें
अपनी शादी की फोटोज हिना खान ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है.
Credit: Social Mediaहिना खान का ब्राइडल लुक वायरल
सोशल मीडिया पर हिना खान का ब्राइडल लुक भी खूब वायरल हो रहा है.
Credit: Social Media ग्रीन साड़ी और गोल्डन जूलरी में खूबसूरत लगीं एक्ट्रेस
जिसमें हिना ग्रीन साड़ी और गोल्डन जूलरी में दुल्हन के रूप में बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं.
Credit: Social Media हाथों और पैरों में लगाई खूबसूरत सी मेहंदी
एक्ट्रेस ने अपने हाथों और पैरों में खूबसूरत सी मेहंदी भी लगाई थी.
Credit: Social Mediaखुले बालों में अप्सरा लगीं एक्ट्रेस
गोल्डन जूलरी और खुले बालों में हिना खान बेहद खूबसूरत दिख रही थीं.
Credit: Social Mediaएक-दूसरे पर प्यार लुटाता नजर आया कपल
ओपल ग्रीन साड़ी और पिंक कलर के ब्लाउज में एक्ट्रेस काफी प्यारी लग रही थी.
Credit: Social Media साड़ी के पल्लू पर लिखवाया अपना और पति का नाम
हिना खान ने अपनी साड़ी के पल्लू पर अपना और अपने पति रॉकी का नाम भी कस्टमाइज करवाया था.
Credit: Social Media