India Daily Webstory

जब विराट-अनुष्का का हो गया था ब्रेकअप! फिर यूं पहुंची थी शादी तक बात


Antima Pal
Antima Pal
2025/06/04 17:59:31 IST
virat_anushka_(9)

विज्ञापन की शूटिंग के दौरान हुई थी पहली मुलाकात

    दोनों की पहली मुलाकात 2013 में एक शैंपू के विज्ञापन की शूटिंग के दौरान हुई थी.

India Daily
Credit: Social Media
virat_anushka_(8)

हाइट देखकर विराट ने उड़ाया था अनुष्का का मजाक

    पहली मुलाकात में विराट को अनुष्का की हाइट देखकर थोड़ा झटका लगा और उन्होंने मजाक में कुछ ऐसा कह दिया कि बात बिगड़ गई.

India Daily
Credit: Social Media
virat_anushka_(7)

दोस्ती से प्यार में बदला रिश्ता

    लेकिन यही मजाक उनकी दोस्ती का आधार बना और धीरे-धीरे दोस्ती प्यार में बदल गई.

India Daily
Credit: Social Media
virat_anushka_(6)

जब एक-दूसरे से अलग हुए थे विराट-अनुष्का

    हालांकि 2016 में खबरें आईं कि दोनों का ब्रेकअप हो गया है.

India Daily
Credit: Social Media
virat_anushka_(3)

एक-दूसरे को कर दिया था अनफॉलो

    सोशल मीडिया पर दोनों ने एक-दूसरे को अनफॉलो कर दिया था.

India Daily
Credit: Social Media
virat_anushka_(4)

2016 में फिर साथ आए थे दोनों

    ब्रेकअप के बाद दोनों ने अपनी गलतफहमियां दूर कीं और 2016 के अंत तक फिर से साथ नजर आए.

India Daily
Credit: Social Media
virat_anushka_(2)

इटली में की थी कपल ने शादी

    आखिरकार, 11 दिसंबर 2017 को दोनों ने इटली के टस्कनी में एक निजी समारोह में शादी कर ली.

India Daily
Credit: Social Media
virat_anushka_(1)

दो बच्चों के पैरेंट्स हैं कपल

    आज विराट-अनुष्का दो बच्चों वामिका और अकाय के माता-पिता हैं.

India Daily
Credit: Social Media
virat_anushka

धार्मिक यात्रा पर आते हैं ज्यादातर नजर

    विराट-अनुष्का लंदन में ज्यादा समय बिताते हैं और धार्मिक यात्रा करना पसंद करते हैं.

India Daily
Credit: Social Media
More Stories