menu-icon
India Daily

Brijesh Tripathi: भोजपुरी सिनेमा के दिग्‍गज एक्‍टर बृजेश त्र‍िपाठी ने दुनिया को कहा अलविदा, सलमान खान के साथ भी अभिनेता कर चुके थे काम

Brijesh Tripathi: अभिनेता अपने आखिरी समय में अपने मुंबई के कादिवली घर पर थे जहां उन्होंने आख‍िरी सांस लीं. खबरों की मानें तो अभिनेता की मौत दिल का दौरा पड़ने के कारण हुई है. आपको बता दें कि भोजपुरी इंडस्‍ट्री में बृजेश ने 100 से अध‍िक फिल्‍मों में काम किया है.

auth-image
Edited By: Priya Singh
brijesh

हाइलाइट्स

  • बृजेश त्रिपाठी का हुआ निधन
  • 72 साल की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा

नई दिल्ली: भोजपुरी सिनेमा को बड़ा झटका लगा है क्योंकि इसके दिग्गज अभिनेता बृजेश त्रिपाठी का निधन हो गया है. 'ओम' और 'घरवाली बाहरवाली' जैसी फिल्‍मों से दुनिया में अपनी पहचान बनाने वाले बृजेश त्र‍िपाठी ने 72 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कहा है. अभिनेता अपने आखिरी समय में अपने मुंबई के कादिवली घर पर थे जहां उन्होंने आख‍िरी सांस लीं. खबरों की मानें तो अभिनेता की मौत दिल का दौरा पड़ने के कारण हुई है. आपको बता दें कि भोजपुरी इंडस्‍ट्री में बृजेश ने 100 से अध‍िक फिल्‍मों में काम किया है.

बृजेश त्रिपाठी का हुआ निधन

बृजेश त्र‍िपाठी को इस इंडस्ट्री में 46 साल हो गए हैं और वह इन दिनों डायरेक्‍टर सुजीत सिंह की फिल्‍म 'आंखें' की शूटिंग कर रहे थे, जिसमें चिंटू पांडे मेन लीड में दिख रहे थे. बृजेश त्रिपाठी ने बड़े-बड़े दिग्गजों के साथ काम किया है जिसमें मनोज तिवारी, रवि किशन, दिनेश लाल यादव, पवन सिंह और खेसारी लाल यादव जैसे तमाम सुपरस्‍टार्स का नाम शामिल है. इन सब के अलावा बृजेश त्र‍िपाठी ने सलमान खान के साथ भी काम किया है. इन्होंने फिल्‍म 'नो एंट्री' और 'मोहरा' में काम किया था जो कि सुपहिट रही हैं.

बृजेश का वर्कफ्रंट

हालांकि, बृजेश त्र‍िपाठी को फिल्म 'ओम' के बाद असली पहचान मिली.  इस फिल्‍म के डायरेक्टर सुनील मांझी थे, जिन्होंने 'ओम' में उनके साथ राधा सिंह, संयोगिता यादव और प्रदीप पांडे चिंटू जैसे मुख्य कलाकार थे. एक्टर के निधन से पूरा भोजपुरी इंडस्ट्री सदमे में है और हर कोई उनको श्रद्धांजलि दे रहा है. उनके निधन से हर कोई काफी दुखी है.