menu-icon
India Daily

'मैंने वाराणसी की सड़क पर कूड़ा नहीं फेंका...', गंदगी फैलाने को लेकर घिरीं कंगना रनौत ने पेश किए सबूत

कंगना ने वाराणसी में मशहूर स्ट्रीट फूड टिकिया छोले का स्वाद लिया था. सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में लोग दावा कर रहे थे कि कंगना ने प्लेट सड़क पर फेंक दी, लेकिन कंगना ने इस दावे का खंडन किया.

auth-image
Edited By: Anuj
Kangana Ranaut denied the claims of littering on the street

नई दिल्ली: कंगना रनौत और विवादों का पुराना नाता रहा है. हाल ही में अभिनेत्री-राजनेता वाराणसी गई थीं, जहां उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. वीडियो में दावा किया गया कि कंगना ने शहर की सड़कों पर कूड़ा फेंका. इस आरोप को लेकर काफी चर्चा हुई, लेकिन कंगना ने इसे पूरी तरह से नकार दिया.

कंगना ने दावे का किया खंडन

दरअसल, कंगना ने वाराणसी में मशहूर स्ट्रीट फूड टिकिया छोले का स्वाद लिया था. सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में लोग दावा कर रहे थे कि कंगना ने प्लेट सड़क पर फेंक दी, लेकिन कंगना ने इस दावे का खंडन किया.

इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए रखी अपनी बात

उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में एक तस्वीर शेयर की, जिसमें स्पष्ट रूप से दिख रहा है कि उन्होंने प्लेट कूड़ेदान में डाली थी, सड़क पर नहीं. तस्वीर में उन्होंने तीर का निशान बनाकर दिखाया कि स्टॉल के ठीक बगल में कूड़ेदान रखा हुआ था. कंगना ने लिखा, "झूठ फैलाने से पहले तथ्यों की पुष्टि कर लें."

kangana
kangana

साल 2024 में पहली बार बनीं सांसद

आपको बता दें कि कंगना ने 2024 में अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत की थी. उन्होंने भाजपा के टिकट पर मंडी संसदीय क्षेत्र से लोकसभा चुनाव लड़ा और विजयी रही. उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवार विक्रमादित्य सिंह को 74,755 मतों के अंतर से हराया. 

 'गैंगस्टर' से बॉलीवुड में रखा कदम

कंगना का फिल्मी करियर भी काफी रोचक है. 19 साल की उम्र में उन्हें फिल्म 'गैंगस्टर' से पहला बड़ा ब्रेक मिला. इसके बाद उन्होंने 'राज 2' और 'फैशन' जैसी हिट फिल्मों में काम किया. 2010 के दशक में कंगना लगातार तीन सबसे ज्यादा कमाई करने वाली महिला प्रधान फिल्में देने में सफल रही. इस दौरान उन्होंने अपने अभिनय और कड़ी मेहनत से अपनी पीढ़ी की सबसे बेहतरीन अभिनेत्रियों में अपनी पहचान बनाई. कंगना ने चार राष्ट्रीय पुरस्कार भी जीते हैं.

राजनीति में एक अलग पहचान बनाई

अभिनेत्री कंगना रनौत का जन्म 23 मार्च 1987 को उद्योगपति अमरदीप रनौत और शिक्षिका आशा रनौत के घर हुआ था. अभिनेत्री ने बड़ी बहन रंगोली रनौत और भाई अक्षत रनौत के साथ चंडीगढ़ स्थित डीएवी स्कूल में पढ़ाई की है. रिपोर्ट के अनुसार, कंगना का परिवार चाहता था कि कंगना डॉक्टर बने, लेकिन कंगना रनौत ऑल इंडिया प्री-मेडिकल टेस्ट में सफल नहीं हो पाई. इस के बाद कंगना के लाइफ में नया मोड़ आया, जिसकी वजह से आज वह फिल्म इंडस्ट्री के साथ-साथ राजनीति में भी एक अलग पहचान बना चुकी है.