menu-icon
India Daily

Bharti Singh Video: 'मैंने वो बंदे को पर्सनली जाना है...', भारती सिंह ने कपिल शर्मा के बारे में कह दी ऐसी बात, वीडियो वायरल

भारती और कपिल की दोस्ती 'कॉमेडी सर्कस' और 'द कपिल शर्मा शो' जैसे मशहूर शोज के दौरान शुरू हुई. दोनों ने साथ मिलकर दर्शकों को खूब हंसाया है. भारती ने कहा कि कपिल की सलाह और सपोर्ट ने उनके करियर को नई दिशा दी. भारती ने मुस्कुराते हुए कहा कि 'वह छोटी-छोटी बातों पर ध्यान देते हैं और बताते हैं कि कैसे एक जोक को और मजेदार बनाया जा सकता है.'

auth-image
Edited By: Antima Pal
Bharti Singh Video
Courtesy: social media

Bharti Singh Video: कॉमेडी क्वीन भारती सिंह एक बार फिर सुर्खियों में हैं. हाल ही में राज शमनी के पॉडकास्ट में उनकी मौजूदगी ने फैंस का ध्यान खींचा, जहां उन्होंने अपने दोस्त और कॉमेडियन कपिल शर्मा के बारे में दिल छू लेने वाली बातें कहीं. इस इंटरव्यू का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें भारती ने कपिल की तारीफों के पुल बांधे और बताया कि वह उनके करियर में कितना बड़ा रोल निभाते हैं.

पॉडकास्ट में राज शमनी ने भारती से पूछा कि कपिल शर्मा उनकी जिंदगी और करियर में क्या मायने रखते हैं. इसके जवाब में भारती ने कहा, "मैंने वो बंदे को पर्सनली जाना है. कपिल मेरे लिए सिर्फ एक को-स्टार नहीं, बल्कि एक गाइड और दोस्त हैं. वह हमेशा मुझे बेहतर करने के लिए प्रेरित करते हैं और कभी भी मार्गदर्शन करने से पीछे नहीं हटते." भारती ने यह भी बताया कि कपिल ने उन्हें एक बेहतरीन कॉमेडियन माना है, जिससे उनका आत्मविश्वास और बढ़ा.

'मैंने वो बंदे को पर्सनली जाना है...'

भारती और कपिल की दोस्ती 'कॉमेडी सर्कस' और 'द कपिल शर्मा शो' जैसे मशहूर शोज के दौरान शुरू हुई. दोनों ने साथ मिलकर दर्शकों को खूब हंसाया है. भारती ने कहा कि कपिल की सलाह और सपोर्ट ने उनके करियर को नई दिशा दी. भारती ने मुस्कुराते हुए कहा कि 'वह छोटी-छोटी बातों पर ध्यान देते हैं और बताते हैं कि कैसे एक जोक को और मजेदार बनाया जा सकता है. उनकी यह खासियत उन्हें सबसे अलग बनाती है.'

इस पॉडकास्ट में भारती ने अपनी जिंदगी, करियर और कॉमेडी की दुनिया में अपने सफर के बारे में भी खुलकर बात की. उन्होंने बताया कि कैसे वह और उनके पति हर्ष लिंबाचिया मिलकर अपने यूट्यूब चैनल 'एलओएल लाइफ ऑफ लिंबाचिया' को चलाते हैं और अपने बेटे लक्ष्य (गोला) के साथ समय बिताते हैं. लेकिन कपिल के बारे में उनकी बातों ने सबसे ज्यादा ध्यान खींचा. यह वीडियो फैंस के बीच तेजी से वायरल हो रहा है और लोग भारती-कपिल की दोस्ती की तारीफ कर रहे हैं.