हंसते-हंसाते हो गए मालामाल, जानें कितने करोड़ के मालिक हैं जाकिर खान


Babli Rautela
2025/08/20 15:13:43 IST

हिंदी कॉमेडी का जलवा

    जाकिर खान ने न्यूयॉर्क के मैडिसन स्क्वायर गार्डन में 6,000 दर्शकों के सामने हिंदी स्टैंड-अप शो कर इतिहास रच दिया.

Credit: Pinterest

'सख्त लौंडा'

    यह शो सिर्फ हंसी का मंच नहीं, बल्कि हिंदी कॉमेडी का प्रतीक था, जिसने भाषा की सीमाओं को तोड़ा.

Credit: Pinterest

इंदौर से अंतरराष्ट्रीय मंच तक

    20 अगस्त, 1987 को इंदौर में जन्मे जाकिर ने शास्त्रीय संगीत छोड़कर कॉमेडी को चुना और जोखिम भरे रास्ते पर चल पड़े.

Credit: Social Media

पहला बड़ा ब्रेक

    2012 में कॉमेडी सेंट्रल के 'भारत का बेस्ट स्टैंड-अप कॉमेडियन' पुरस्कार ने जाकिर को राष्ट्रीय पहचान दिलाई.

Credit: Pinterest

₹26 करोड़ की चमकदार संपत्ति

    सोवरेन के अनुसार, जाकिर की कुल संपत्ति 26.6 करोड़ रुपये है, जो टूर, ओटीटी, यूट्यूब और अभिनय से आई है.

Credit: Pinterest

संगीत से कॉमेडी तक का सफर

    उस्ताद मोइनुद्दीन खान के पोते जाकिर ने सितार में डिप्लोमा लिया, लेकिन कॉमेडी में अपनी सच्ची कॉलिंग पाई.

Credit: Pinterest

हास्य और भावनाओं

    जाकिर की कहानियां और चुटकुले दिल को छूते हैं, जो उन्हें भारत की पॉप संस्कृति का अहम हिस्सा बनाते हैं.

Credit: Pinterest

वैश्विक मंच पर कॉमेडी

    मैडिसन स्क्वायर में प्रदर्शन के साथ जाकिर ने साबित किया कि भारतीय हास्य अब विश्व स्तर पर छा सकता है.

Credit: Pinterest

जाकिर खान

    कॉमेडियन, लेखक और कहानीकार के रूप में जाकिर न केवल हंसाते हैं, बल्कि भारत की नई पीढ़ी को प्रेरित भी करते हैं.

Credit: Pinterest
More Stories