menu-icon
India Daily

The Bads Of Bollywood Star Cast: बॉबी देओल से लेकर राघव जुयाल तक, आर्यन खान की 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' की फुल स्टार कास्ट रिवील

आर्यन खान की पहली डायरेक्टोरियल वेब सीरीज 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' का फर्स्ट लुक सामने आ चुका है और इसके साथ ही इसकी शानदार स्टार कास्ट का खुलासा भी हो गया है. नेटफ्लिक्स ने हाल ही में सीरीज का पोस्टर रिलीज किया, जिसमें दर्शकों को इस बात की झलक मिली कि यह शो बॉलीवुड की चकाचौंध और अंदरूनी दुनिया को एक अनोखे अंदाज में पेश करेगा.

auth-image
Edited By: Antima Pal
The Bads Of Bollywood Star Cast
Courtesy: social media

The Bads Of Bollywood Star Cast: आर्यन खान की पहली डायरेक्टोरियल वेब सीरीज 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' का फर्स्ट लुक सामने आ चुका है और इसके साथ ही इसकी शानदार स्टार कास्ट का खुलासा भी हो गया है. नेटफ्लिक्स ने हाल ही में सीरीज का पोस्टर रिलीज किया, जिसमें दर्शकों को इस बात की झलक मिली कि यह शो बॉलीवुड की चकाचौंध और अंदरूनी दुनिया को एक अनोखे अंदाज में पेश करेगा. नेटफ्लिक्स ने यह भी ऐलान किया कि सीरीज का प्रीव्यू 20 अगस्त 2025 को रिलीज होगा, जिससे फैंस में और भी ज्यादा एक्साइटमेंट बढ़ गई है.

'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' में बॉबी देओल, लक्ष्य, सहर बंबा, राघव जुयाल, मोना सिंह, मनोज पाहवा, मनीष चौधरी, आन्या सिंह, विजयंत कोहली और गौतमी कपूर जैसे टैलेंटेड कलाकार नजर आएंगे. इसके अलावा शाहरुख खान इस सीरीज में नजर आने वाले है. यह स्टार-स्टडेड कास्ट सीरीज को और भी खास बनाती है.

यह सीरीज एक महत्वाकांक्षी आउटसाइडर और उसके दोस्तों की कहानी है, जो बॉलीवुड की चमक-दमक और अनिश्चितताओं से भरी दुनिया में अपने सपनों को पूरा करने की कोशिश करते हैं. आर्यन खान ने इस शो को न केवल डायरेक्ट किया है, बल्कि इसे बिलाल सिद्दीकी और मनव चौहान के साथ मिलकर लिखा भी है. शाहरुख खान की प्रोडक्शन कंपनी रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी यह सीरीज ह्यूमर, ड्रामा और बॉलीवुड की सच्चाई को एक नए नजरिए से पेश करती है.

आर्यन खान की 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' की फुल स्टार कास्ट रिवील

बॉबी देओल, जो 'एनिमल' और 'आश्रम' में अपने दमदार किरदारों के लिए मशहूर हैं और राघव जुयाल, जिन्होंने 'किल' में अपने अभिनय से सबको प्रभावित किया, इस सीरीज में नए अवतार में नजर आएंगे. लक्ष्य और सहर बंबा मुख्य भूमिकाओं में हैं, जो अपनी ताजगी और टैलेंट से कहानी को और रोचक बनाएंगे. मोना सिंह और मनोज पाहवा जैसे अनुभवी कलाकार भी इस शो में गहराई लाएंगे. 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' जून 2025 में नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी. फैंस इस सीरीज के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, क्योंकि यह बॉलीवुड की दुनिया को एक मजेदार और बेबाक अंदाज में दिखाने वाली है.