पति हर्ष से कितना ज्यादा कमाती हैं कॉमेडियन भारती सिंह? खुद बताया सच


Antima Pal
2025/08/20 15:17:25 IST

करियर के शुरूआत में किया काफी स्ट्रगल

    उन्होंने ये मुकाम हासिल करने के लिए बहुत स्ट्रगल भी किया है.

Credit: social media

आज मोटी कमाई करती है कॉमेडियन

    आज भारती एक लैविश लाइफ जीती है और मोटी रकम कमाती हैं.

Credit: social media

भारती ने खुद किया खुलासा

    हाल ही में एक इंटरव्यू में भारती के पति हर्ष लिंबाचिया ने खुलासा किया कि उनकी पत्नी उनसे ज्यादा कमाई करती हैं.

Credit: social media

हर्ष ने नहीं की कभी शिकायत

    इस बात को हर्ष ने बड़े गर्व के साथ स्वीकार किया और कहा कि उन्हें इस बात से कोई परेशानी नहीं है.

Credit: social media

'द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज' से की शुरुआत

    भारती सिंह, जिन्हें 'लाफ्टर क्वीन' के नाम से जाना जाता है, ने 'द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज' से अपने करियर की शुरुआत की थी.

Credit: social media

इस शोज से हुई मशहूर

    इसके बाद 'कॉमेडी सर्कस', 'द कपिल शर्मा शो', और 'खतरा खतरा खतरा' जैसे शोज में उनकी कॉमेडी ने उन्हें घर-घर में मशहूर कर दिया.

Credit: social media

दोनों पति-पत्नी व्लॉग से रहतेे हैं कनेक्ट

    भारती न केवल स्टेज परफॉर्मर हैं, बल्कि वह कई टीवी शोज की होस्ट और यूट्यूब चैनल 'एलओएल लाइफ ऑफ लिंबाचिया' की क्रिएटर भी हैं.

Credit: social media

एक शो को होस्ट करने के लिए 10 लाख लेती है भारती सिंह

    इन सभी प्रोजेक्ट्स से उनकी कमाई करोड़ों में है.

Credit: social media
More Stories