पति हर्ष से कितना ज्यादा कमाती हैं कॉमेडियन भारती सिंह? खुद बताया सच
Antima Pal
2025/08/20 15:17:25 IST
करियर के शुरूआत में किया काफी स्ट्रगल
उन्होंने ये मुकाम हासिल करने के लिए बहुत स्ट्रगल भी किया है.
Credit: social mediaआज मोटी कमाई करती है कॉमेडियन
आज भारती एक लैविश लाइफ जीती है और मोटी रकम कमाती हैं.
Credit: social mediaभारती ने खुद किया खुलासा
हाल ही में एक इंटरव्यू में भारती के पति हर्ष लिंबाचिया ने खुलासा किया कि उनकी पत्नी उनसे ज्यादा कमाई करती हैं.
Credit: social mediaहर्ष ने नहीं की कभी शिकायत
इस बात को हर्ष ने बड़े गर्व के साथ स्वीकार किया और कहा कि उन्हें इस बात से कोई परेशानी नहीं है.
Credit: social media'द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज' से की शुरुआत
भारती सिंह, जिन्हें 'लाफ्टर क्वीन' के नाम से जाना जाता है, ने 'द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज' से अपने करियर की शुरुआत की थी.
Credit: social mediaइस शोज से हुई मशहूर
इसके बाद 'कॉमेडी सर्कस', 'द कपिल शर्मा शो', और 'खतरा खतरा खतरा' जैसे शोज में उनकी कॉमेडी ने उन्हें घर-घर में मशहूर कर दिया.
Credit: social mediaदोनों पति-पत्नी व्लॉग से रहतेे हैं कनेक्ट
भारती न केवल स्टेज परफॉर्मर हैं, बल्कि वह कई टीवी शोज की होस्ट और यूट्यूब चैनल 'एलओएल लाइफ ऑफ लिंबाचिया' की क्रिएटर भी हैं.
Credit: social mediaएक शो को होस्ट करने के लिए 10 लाख लेती है भारती सिंह
इन सभी प्रोजेक्ट्स से उनकी कमाई करोड़ों में है.
Credit: social media