menu-icon
India Daily

Sumi Har Chowdhury: कभी किया था नसीरुद्दीन शाह के साथ काम, आज सड़कों पर भटकती हुई मिली ये बंगाली एक्ट्रेस, फैंस हुए शॉक्ड

पश्चिम बंगाल के पूर्व बर्दवान जिले से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है. बंगाली सिनेमा और टीवी की जानी-मानी अभिनेत्री सुमी हर चौधरी को सड़क किनारे भटकते हुए मिली. वह मानसिक रूप से अस्थिर हालत में थीं और स्थानीय लोगों ने उन्हें बारिश से बचने के लिए अमिला बाजार के पास एक सड़क किनारे देखा.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Sumi Har Chowdhury
Courtesy: social media

Sumi Har Chowdhury: पश्चिम बंगाल के पूर्व बर्दवान जिले से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है. बंगाली सिनेमा और टीवी की जानी-मानी अभिनेत्री सुमी हर चौधरी को सड़क किनारे भटकते हुए मिली. वह मानसिक रूप से अस्थिर हालत में थीं और स्थानीय लोगों ने उन्हें बारिश से बचने के लिए अमिला बाजार के पास एक सड़क किनारे देखा. सुमी ने खुद को अभिनेत्री बताते हुए अपना नाम बताया, जिसके बाद लोगों ने उन्हें पहचाना.

कभी किया था नसीरुद्दीन शाह के साथ काम

सुमी हर चौधरी ने बंगाली सिनेमा में कई फिल्मों जैसे 'द्वितीय पुरुष' और 'खाशी कथा: ए गोट सागा' में छोटी लेकिन बेहतरीन भूमिकाएं निभाई हैं. इनमें से 'खाशी कथा' में उन्होंने मशहूर अभिनेता नसीरुद्दीन शाह के साथ काम किया था. इसके अलावा वह 'रूपसागरे मोनेर मानुष' और 'तुमी आशे पासे थाकले' जैसे लोकप्रिय बंगाली टीवी सीरियल्स में भी नजर आ चुकी हैं. हालांकि पिछले कुछ समय से वह सुर्खियों से दूर थीं.

स्थानीय लोगों ने सुमी को पहचानने के बाद पुलिस को सूचित किया. पुलिस ने उन्हें तुरंत बचाया और एक शेल्टर होम में भेजा. बर्दवान सदर साउथ के सब-डिविजनल पुलिस अधिकारी अभिषेक मंडल ने बताया कि सुमी की हालत देखकर लगता है कि वह मानसिक तनाव से गुजर रही थीं. पुलिस ने कोलकाता के बेहाला पुलिस स्टेशन को सूचना दी और उनके परिवार का पता लगाने की कोशिश शुरू कर दी है.

फैंस हुए शॉक्ड

सोशल मीडिया पर सुमी की खबर तेजी से वायरल हो रही है. उनके प्रशंसक और सहकर्मी उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं. सुमी की यह स्थिति मनोरंजन जगत के लिए एक दुखद घटना है, जो यह भी दर्शाती है कि कलाकारों को भी मानसिक स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. पुलिस और प्रशासन इस मामले को गंभीरता से ले रहा है और उम्मीद है कि सुमी जल्द ही अपने परिवार के पास सुरक्षित पहुंच जाएंगी.