menu-icon
India Daily

Zareen Khan: 'मेरा हाथ उठ जाएगा...', क्यों जरीन खान ने ठुकराया बिग बॉस का ऑफर? किया खुलासा

Zareen Khan: बॉलीवुड एक्ट्रेस जरीन खान ने सलमान खान के साथ फिल्म 'वीर' से अपने करियर की शुरुआत की थी. हाल ही में, उनके बिग बॉस में हिस्सा लेने की खबरें सुर्खियों में थीं, लेकिन जरीन ने इन अटकलों पर विराम लगाते हुए साफ कर दिया कि उन्होंने इस रियलिटी शो का ऑफर ठुकरा दिया है.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Zareen Khan
Courtesy: Social Media

Zareen Khan: बॉलीवुड एक्ट्रेस जरीन खान, जिन्होंने सलमान खान के साथ फिल्म 'वीर' से अपने करियर की शुरुआत की थी, पिछले कुछ समय से सिल्वर स्क्रीन से गायब हैं. हाल ही में, उनके बिग बॉस में हिस्सा लेने की खबरें सुर्खियों में थीं, लेकिन जरीन ने इन अटकलों पर विराम लगाते हुए साफ कर दिया कि उन्होंने इस रियलिटी शो का ऑफर ठुकरा दिया है. अपने एक इंटरव्यू में, जरीन ने खुलकर बताया कि उन्होंने सलमान खान के शो बिग बॉस को क्यों नकारा. उनके मजेदार जवाबों ने फैंस का ध्यान खींच लिया है.

जरीन ने खुलासा किया कि वह बिग बॉस की दीवानी हैं और शो के लगभग हर सीजन को देखती हैं. जरीन ने खुलासा किया कि, 'मुझे वह शो बहुत पसंद है, हो सकता है कि मैंने बीच में केवल दो या तीन सीजन ही मिस किए हों'. लेकिन जब बात शो में हिस्सा लेने की आई, तो जरीन ने कई कारणों से इसे ठुकराने का फैसला किया.

क्यों जरीन खान ने ठुकराया बिग बॉस का प्रपोजल?

जरीन ने बताया कि उनके कंधों पर परिवार की कई जिम्मेदारियां हैं, जो उन्हें तीन महीने तक घर से दूर रहने की इजाजत नहीं देतीं. एक्ट्रेस ने साफ करते हुए कहा कि, 'मेरे ऊपर बहुत सारी जिम्मेदारियां हैं, इसलिए मैं खुद को उखाड़कर तीन महीने के लिए कहीं रहने के बारे में नहीं सोच सकती. मुझे नहीं लगता कि मेरा घर मेरे बिना चल सकता है,'. खासकर अपनी मां के स्वास्थ्य को लेकर वह बेहद चिंतित रहती हैं. 'अगर मैं एक दिन की यात्रा पर होती हूं, तो मैं अपनी मां को पांच से सात बार फोन करके उनके स्वास्थ्य और दूसरी चीजों के बारे में पूछती हूं,'.

जरीन ने हंसते हुए एक और मजेदार कारण बताया कि वह बिग बॉस के घर में अनजान लोगों के साथ रहने और वहां की तीखी बहस को बर्दाश्त नहीं कर पाएंगी. एक्ट्रेस ने कहा, 'मुझे नहीं लगता कि मैं इतने सारे अनजान लोगों के साथ एक घर में रह पाऊंगी. मैं दोस्त बनाने में समय नहीं लगाती, लेकिन मुझे नहीं पता कि मैं कितना सहज रह पाऊंगी. इसके अलावा, उल्टी बात मुझे बर्दाश्त नहीं होती. मैं बदतमीजी बर्दाश्त नहीं कर पाऊंगी. मेरा हाथ उठ जाएगा, फिर मुझे बाहर ही फेंक देंगे,' उन्होंने हंसते हुए कहा. 'मैं 100% जानती हूं मेरा हाथ उठ जाएगा.'

जरीन खान का फिल्मी सफर

जरीन ने 2010 में सलमान खान के साथ 'वीर' से बॉलीवुड में कदम रखा था. इसके बाद वह 'हाउसफुल 2', 'हेट स्टोरी 3', 'अक्सर 2', '1921' और 'हम भी अकेले तुम भी अकेले' जैसी फिल्मों में नजर आईं. उनकी आखिरी रिलीज 2021 में आई 'हम भी अकेले तुम भी अ Calvino' थी. इसके अलावा, ज़रीन ने कुछ पंजाबी और साउथ की फिल्मों में भी काम किया है. हालांकि, फिलहाल उनके पास कोई नया प्रोजेक्ट नहीं है.