Aasif Khan Heart Attack: 'पंचायत' फेम अभिनेता आसिफ खान के हार्ट अटैक की खबर ने उनके फैंस को झकझोर कर रख दिया. 34 साल की उम्र में आसिफ को 13 जुलाई 2025 को दिल का दौरा पड़ा और उन्हें मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती कराया गया. अब उनकी हालत स्थिर है और वह जल्द ठीक हो रहे हैं.
'पंचायत' एक्टर आसिफ खान से पहले इन स्टार्स को भी पड़ चुका दिल का दौरा
आसिफ ने इंस्टाग्राम पर एक इमोशनल पोस्ट में लिखा, "जीवन बहुत छोटा है, एक भी दिन को हल्के में न लें. सब कुछ पलभर में बदल सकता है." उनकी इस घटना ने एक बार फिर बॉलीवुड में हार्ट अटैक के बढ़ते मामलों पर ध्यान खींचा है. कई सेलेब्स ने कम उम्र में इस खतरे का सामना किया और जिंदगी को नया मौका दिया.
मौत के मुंह से आए बाहर!
सैफ अली खान को 2007 में 36 साल की उम्र में हल्का हार्ट अटैक आया था. एक अवॉर्ड शो के लिए तैयार होते समय उन्हें सीने में दर्द हुआ और लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया. समय पर इलाज ने उनकी जान बचाई. आज वह हेल्दी लाइफ जी रहे हैं.
इसके अलावा सुनील ग्रोवर को 2022 में 44 साल की उम्र में दिल का दौरा पड़ा था. 'द कपिल शर्मा शो' के इस मशहूर कॉमेडियन को मुंबई के एशियन हार्ट इंस्टीट्यूट में चार बाइपास सर्जरी करानी पड़ी. कोविड-19 पॉजिटिव होने के बावजूद उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और पूरी तरह ठीक होकर काम पर लौटे.
इस लिस्ट में अगला नाम है बॉलीवुड एक्टर श्रेयस तलपड़े का, जिन्हें 2023 में 47 साल की उम्र में हार्ट अटैक आया. 'वेलकम टू द जंगल' की शूटिंग के बाद वह घर पर बेहोश हो गए थेच. उन्हें मुंबई के बेलेव्यू अस्पताल में एंजियोप्लास्टी की गई. श्रेयस ने इसे "जिंदगी का दूसरा मौका" बताया. ये सभी स्टार्स समय पर इलाज के दम पर मौत को मात दे चुके हैं.