menu-icon
India Daily

एटली की AA22xA6 में दीपिका पादुकोण की धमाकेदार एंट्री पर ऐसा था पर रणवीर सिंह का रिएक्शन, देखते रह गए फैंस

Ranveer Singh Reaction on Deepika Entry in AA22xA6: दीपिका पादुकोण ने साउथ के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन और डायरेक्टर एटली की मेगा फिल्म AA22xA6 में शानदार एंट्री की है. दीपिका की इस फिल्म से जुड़ने की खबर ने उनके फैंस में जबरदस्त उत्साह पैदा कर दिया है. इस बीच, दीपिका के पति और एक्टर रणवीर सिंह ने भी उनकी एंट्री पर अपना रिएक्शन दिया है, जिसने सबका ध्यान खींच लिया है.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Ranveer Singh Reaction on Deepika Entry in AA22xA6
Courtesy: Social Media

Ranveer Singh Reaction on Deepika Entry in AA22xA6: बॉलीवुड की सुपरस्टार दीपिका पादुकोण ने साउथ के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन और डायरेक्टर एटली की मेगा फिल्म AA22xA6 में शानदार एंट्री की है. इस फिल्म के मेकर्स ने हाल ही में एक वीडियो शेयर किया, जिसमें दीपिका का दमदार अंदाज देखने को मिला है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. दीपिका की इस फिल्म से जुड़ने की खबर ने उनके फैंस में जबरदस्त उत्साह पैदा कर दिया है. इस बीच, दीपिका के पति और एक्टर रणवीर सिंह ने भी उनकी एंट्री पर अपना रिएक्शन दिया है, जिसने सबका ध्यान खींच लिया है.

दीपिका पादुकोण की AA22xA6 में एंट्री की घोषणा के बाद फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं है. इस खबर ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है. दीपिका के शेयर किए गए फिल्म के वीडियो पर उनके पति रणवीर सिंह ने भी अपना प्यार जाहिर किया है. 

दीपिका की एंट्री पर रणवीर का रिएक्शन

जैसे ही एक्ट्रेस ने पोस्ट शेयर की रणवीर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा, 'Whuoa!' साथ ही उन्होंने लव-स्ट्रक, आग और ताली वाले इमोजी भी जोड़े. रणवीर का यह कमेंट देखते ही देखते वायरल हो गया और इसे 2,000 से ज्यादा लाइक्स मिले. फैंस ने भी रणवीर के इस रिएक्शन की तारीफ की और दीपिका को 'आइकन' बताया.  

दीपिका का दमदार किरदार

AA22xA6 में दीपिका पादुकोण एक योद्धा के किरदार में नजर आएंगी. मेकर्स के शेयर किए गए वीडियो में दीपिका का किरदार तलवारबाजी और युद्ध के दृश्यों में दिखाया गया है. फैंस ने उनके इस लुक को 'बैडऐस' और 'शानदार' बताया. यह फिल्म दीपिका और एटली की दूसरी सहयोगी परियोजना है, इससे पहले दोनों ने 2023 की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'जवान' में साथ काम किया था.  

दीपिका और रणवीर दोनों अपनी-अपनी फिल्मों को लेकर सुर्खियों में हैं. दीपिका 'किंग' में शाहरुख खान के साथ और 'कल्कि 2898 AD' के सीक्वल में नजर आएंगी. वहीं, रणवीर 'धुरंधर' और 'डॉन 3' की शूटिंग में व्यस्त हैं. 'धुरंधर' में वह संजय दत्त, आर. माधवन और अक्षय खन्ना के साथ दिखेंगे.