menu-icon
India Daily

'दुआ लिपा संग बच्चे करना चाहूंगा', आखिर क्यों कही थी बादशाह ने इतनी बड़ी बात? 24 घंटे बाद रैपर ने दी सफाई

Badshah: बादशाह अपनी एक टिप्पणी को लेकर सुर्खियों में हैं. पॉप स्टार दुआ लिपा पर की गई उनकी टिप्पणी ने सोशल मीडिया पर तूफान मचा दिया है. ‘डीजे वाले बाबू’, ‘गेंदा फूल’ और ‘जुगनू’ जैसे हिट गानों के लिए मशहूर बादशाह ने दुआ लिपा के साथ ‘बच्चे पैदा करने’ की बात कहकर विवाद खड़ा कर दिया है.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Badshah
Courtesy: Social Media

Badshah: मशहूर रैपर बादशाह अपनी एक टिप्पणी को लेकर सुर्खियों में हैं. पॉप स्टार दुआ लिपा पर की गई उनकी टिप्पणी ने सोशल मीडिया पर तूफान मचा दिया है. ‘डीजे वाले बाबू’, ‘गेंदा फूल’ और ‘जुगनू’ जैसे हिट गानों के लिए मशहूर बादशाह ने दुआ लिपा के साथ ‘बच्चे पैदा करने’ की बात कहकर विवाद खड़ा कर दिया है. आलोचनाओं के बाद अब उन्होंने इस पर सफाई दी है. आइए, इस मामले की पूरी कहानी जानते हैं.

6 जून 2025 को बादशाह ने अपने एक्स हैंडल पर ‘दुआ लिपा’ लिखकर लाल दिल का इमोजी शेयर किया. एक फैन ने उत्सुकता में पूछा कि क्या वह दुआ लिपा के साथ कोई गाना या प्रोजेक्ट ला रहे हैं. जवाब में बादशाह ने लिखा, 'मैं तो उसके साथ बच्चे पैदा करना चाहूंगा, भाई.' यह टिप्पणी तुरंत वायरल हो गई और सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई. कई यूजर्स ने इसे ‘असभ्य’ और ‘महिलाओं के लिए असम्मानजनक’ बताया.

अपने बयान पर बादशाह की सफाई

ट्रोलिंग के बाद बादशाह ने अपनी चुप्पी तोड़ी है. बिना माफी मांगे, उन्होंने एक्स पर लिखा, 'मुझे लगता है कि जिस महिला की आप बहुत तारीफ करते हैं, उसके लिए सबसे खूबसूरत तारीफों में से एक यह है कि आप उसे अपने बच्चों की मां बनने की कामना करें. मेरी सोच नहीं, तुम्हारी सोच सामने आई है.' बादशाह ने अपनी टिप्पणी को तारीफ का रूप देने की कोशिश की, लेकिन नेटिजन्स ने इसे गंभीरता से नहीं लिया.

सोशल मीडिया पर हंगामा

बादशाह की टिप्पणी ने सोशल मीडिया, खासकर रेडिट पर, तीखी प्रतिक्रियाएं बटोरीं. एक यूजर ने लिखा, 'इस बच्चे पैदा वाले मजाक का क्या मतलब? आप ऐसा कैसे कह सकते हैं?' दूसरे ने तंज कसते हुए कहा, 'जाहिर है ओजेम्पिक दिमाग के लिए अच्छा नहीं है.' कुछ यूजर्स ने उनके वजन घटाने का मजाक उड़ाया, तो एक ने लिखा, 'रहने दे भाई, वो औकात के बाहर है.' हालांकि, कुछ प्रशंसकों ने इसे मजाक में लिया और गंभीरता से न लेने की सलाह दी.

बादशाह शादीशुदा हैं और उनकी एक बेटी, जैस्सेमी, है. ऐसे में उनकी टिप्पणी को कई लोगों ने अनुचित माना. पहले उनकी पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर के साथ अफेयर की अफवाहें थीं, और अब दुआ लिपा पर यह बयान उनके लिए नई मुसीबत बन गया.