Suicide On Eid-ul-Azha: उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में ईद-उल-अजहा के दिन एक 60 वर्षीय व्यक्ति ने खुद का गला रेतकर कथित तौर पर 'कुर्बानी' दे दी. यह सनसनीखेज घटना शनिवार को उस वक्त सामने आई जब ग्रामीणों ने बताया कि बुज़ुर्ग ने खुद को 'अल्लाह और उसके पैगंबर के नाम पर' कुर्बान किया है.
स्थानीय लोगों के मुताबिक, मृतक ने एक नोट छोड़ा था, जिसमें लिखा था— 'मैं खुद को अल्लाह और उसके रसूल के नाम पर कुर्बान कर रहा हूं.' हालांकि पुलिस ने इस नोट की पुष्टि नहीं की है.
पुलिस के अनुसार, मृतक ने अपने घर के पास बनी एक झोपड़ी में चाकू से खुद का गला रेत लिया. घटना के बाद उसकी चीखें सुनकर परिजन मौके पर पहुंचे और उसे जिला अस्पताल ले जाया गया. हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने उसे गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
परिजनों ने बताया कि व्यक्ति शनिवार सुबह सुल्तान सैयद मखदूम अशरफ शाह की दरगाह से ईद की नमाज अदा करके लौटा था. घर पहुंचने के तुरंत बाद वह झोपड़ी में चला गया. एक घंटे बाद पत्नी को उसकी कराहने की आवाजें सुनाई दीं, और जब वह वहां पहुंचीं, तो देखा कि वह खून से लथपथ पड़ा है और पास में चाकू पड़ा है.
अपर पुलिस अधीक्षक (उत्तर), अरविंद कुमार वर्मा ने मीडिया को बताया, 'प्रारंभिक जांच में मामला आत्महत्या का प्रतीत होता है, लेकिन हम हर एंगल से जांच कर रहे हैं.'
घटना की सूचना मिलने पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और घायल को अस्पताल ले जाने में मदद की. इस घटना से गांव में सनसनी फैल गई है और लोग इस दुखद 'कुर्बानी' को लेकर अचंभित हैं.