menu-icon
India Daily

10 रुपये के चक्कर में चार बदमाशों ने पेट्रोल पंप पर की तोड़फोड़, फायरिंग कर स्टाफ को भी पीटा

Bihar News: बिहार के बेगूसराय में शनिवार को एक चौंकाने वाली घटना सामने आई. जहां महज 10 रुपये के विवाद में चार बदमाशों ने एक पेट्रोल पंप पर जमकर उत्पात मचाया.

auth-image
Edited By: Princy Sharma
Bihar Petrol Pump News
Courtesy: X

Bihar Petrol Pump News: बिहार के बेगूसराय में शनिवार को एक चौंकाने वाली घटना सामने आई. जहां महज 10 रुपये के विवाद में चार बदमाशों ने एक पेट्रोल पंप पर जमकर उत्पात मचाया. आरोपियों ने न केवल फायरिंग की, बल्कि पेट्रोल पंप को भी नुकसान पहुंचाया और स्टाफ के साथ बेरहमी से मारपीट की. 

पुलिस के मुताबिक, यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. यह पूरा मामला तब शुरू हुआ जब दो युवक अपनी बाइक पर पेट्रोल भरवाने आए. उन्होंने स्टाफ से 54 रुपये का पेट्रोल डालने को कहा, लेकिन बाद में इस बात पर बहस करने लगे कि मीटर 10 रुपये से शुरू हुआ था. इसी बात को लेकर उनकी स्टाफ से तीखी नोकझोंक हुई, जिसके बाद वे धमकी देकर चले गए. 

पेट्रोल पंप के कर्मचारी की पिटाई

थोड़ी देर बाद, वे अपने दो और दोस्तों के साथ लौटे और लाठियों से पेट्रोल पंप के एक कर्मचारी की जमकर पिटाई की. इतना ही नहीं, उन्होंने कर्मचारी पर फायरिंग भी की और फ्यूल डिस्पेंसर मशीन को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. वारदात को अंजाम देने के बाद, वे एक कर्मचारी का मोबाइल फोन भी छीनकर फरार हो गए. 

आरोपी की गिरफ्तारी 

घटना के दौरान, एक ग्राहक जो अपनी बाइक में पेट्रोल भरवा रहा था, उसने मारपीट शुरू होते ही फ्यूल नोजल जमीन पर रख दिया और मौके से निकल गया. पुलिस ने घटनास्थल से पांच खाली खोखे और दो छर्रे बरामद किए हैं और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है.