menu-icon
India Daily

'टेड सारंडोस मूर्खता की परिभाषा हैं', नेटफ्लिक्स के CEO को ये क्या बोल गए अनुराग कश्यप

Anurag Kashyap Slams Netflix CEO: अनुराग कश्यप ने नेटफ्लिक्स के सीईओ टेड सारंडोस पर तीखा हमला बोला है. कश्यप ने सारंडोस को ‘मूर्खता की परिभाषा’ करार दिया, क्योंकि उन्होंने नेटफ्लिक्स इंडिया की पहली ओरिजिनल सीरीज ‘सेक्रेड गेम्स’ को भारत में लॉन्च करने के लिए गलत पसंद बताया था.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Anurag Kashyap Slams Netflix CEO
Courtesy: Social Media

Anurag Kashyap Slams Netflix CEO: मशहूर फिल्ममेकर अनुराग कश्यप ने नेटफ्लिक्स के सीईओ टेड सारंडोस पर तीखा हमला बोला है. कश्यप ने सारंडोस को ‘मूर्खता की परिभाषा’ करार दिया, क्योंकि उन्होंने नेटफ्लिक्स इंडिया की पहली ओरिजिनल सीरीज ‘सेक्रेड गेम्स’ को भारत में लॉन्च करने के लिए गलत पसंद बताया था. आइए, इस विवाद की पूरी कहानी जानते हैं. नेटफ्लिक्स के सह-सीईओ टेड सारंडोस ने हाल ही में निखिल कामथ के पॉडकास्ट में कहा कि ‘सेक्रेड गेम्स’ को भारत में नेटफ्लिक्स की पहली सीरीज के रूप में लॉन्च करना शायद सही फैसला नहीं था. 

उन्होंने कहा कि अगर वह दोबारा मौका पाएं, तो इस सीरीज को दो साल बाद रिलीज करते और कुछ ‘अधिक लोकप्रिय’ कंटेंट के साथ शुरुआत करते. सारंडोस का मानना है कि भारत में सब्सक्रिप्शन-आधारित मॉडल को अपनाना मुश्किल था और ‘सेक्रेड गेम्स’ जैसा बोल्ड कंटेंट शायद शुरुआत के लिए सही नहीं था.

अनुराग कश्यप का गुस्सा

सारंडोस का यह बयान अनुराग कश्यप को बिल्कुल पसंद नहीं आया. कश्यप, जिन्होंने विक्रमादित्य मोटवाने के साथ मिलकर ‘सेक्रेड गेम्स’ को डायरेक्ट किया था, ने सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने लिखा, 'मुझे हमेशा पता था कि कहानी कहने में टेक लोग मूर्ख होते हैं, लेकिन टेड सारंडोस मूर्खता की परिभाषा हैं, यह मैं नहीं जानता था.' कश्यप ने तंज कसते हुए कहा, 'उन्हें सास-बहू ड्रामे से शुरुआत करनी चाहिए थी, जो अब वे कर रहे हैं.' यह टिप्पणी संभवतः नेटफ्लिक्स और एकता कपूर के हालिया सौदे पर कटाक्ष थी.

फैंस का रिएक्शन

कश्यप की पोस्ट के बाद फैंस ने उनका खुलकर समर्थन किया. एक यूजर ने लिखा, 'सेक्रेड गेम्स ने भारत में वेब सीरीज का रास्ता खोला.' एक यूजर ने कहा, 'यह वह शो था, जिसने नेटफ्लिक्स को भारत में स्थापित किया.' सिंगर और एक्ट्रेस लीजा मिश्रा ने भी कश्यप का साथ दिया. उन्होंने टिप्पणी की कि आज ओटीटी पर ज्यादातर शो ‘सेक्रेड गेम्स’ से प्रेरित हैं.

‘सेक्रेड गेम्स’ विक्रम चंद्रा के उपन्यास पर आधारित एक नियो-नोयर क्राइम थ्रिलर है. इसमें सैफ अली खान ने मुंबई पुलिस के अधिकारी सरताज सिंह का किरदार निभाया, जो गैंगस्टर गणेश गायतोंडे (नवाजुद्दीन सिद्दीकी) का पीछा करता है. गायतोंडे 25 दिनों में मुंबई को तबाह करने की धमकी देता है. इस सीरीज में राधिका आप्टे, पंकज त्रिपाठी, कल्कि कोचलिन, सुरवीन चावला जैसे सितारों ने भी शानदार अभिनय किया. यह शो अपनी बोल्ड कहानी और शानदार प्रोडक्शन के लिए जाना जाता है.