menu-icon
India Daily

Baby John Trailer: बेबी जॉन का ट्रेलर हुआ रिलीज, एक्शन अवतार में नजर आए वरुण धवन

बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन की आगामी फिल्म 'बेबी जॉन' का ट्रेलर हाल ही में 9 दिसंबर को रिलीज हुआ है, और इस ट्रेलर में एक्शन से भरपूर सीन देखने को मिल रहे हैं. फिल्म के मेकर्स ने इससे पहले पिछले महीने 'टेस्टर कट' के नाम से इसका एक टीजर भी जारी किया था.

auth-image
Edited By: Priya Singh
baby john
Courtesy: x

बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन की आगामी फिल्म 'बेबी जॉन' का ट्रेलर हाल ही में 9 दिसंबर को रिलीज हुआ है, और इस ट्रेलर में एक्शन से भरपूर सीन देखने को मिल रहे हैं. फिल्म के मेकर्स ने इससे पहले पिछले महीने 'टेस्टर कट' के नाम से इसका एक टीजर भी जारी किया था, जिसे दर्शकों ने बेहद पसंद किया था. अब, ट्रेलर के रूप में पूरी कहानी का एक झलक सामने आई है, जिसमें वरुण धवन की एक्शन फिल्म को लेकर दर्शकों के बीच उत्साह और भी बढ़ गया है.

वरुण धवन का दमदार एक्शन अवतार

'बेबी जॉन' में वरुण धवन एक पूरी तरह से अलग अवतार में नजर आ रहे हैं. ट्रेलर में उनके एक्शन सीन दर्शकों को हैरान करने वाले हैं, जहां वह अपने जबरदस्त स्टंट्स और जबरदस्त संवादों से सबका ध्यान खींच रहे हैं. इस फिल्म में वरुण की भूमिका काफी चैलेंजिंग और रोमांचक दिख रही है, जिसमें वह अपने शारीरिक कौशल और अदाकारी का पूरा इस्तेमाल करते नजर आ रहे हैं. यह फिल्म उनके करियर के सबसे बड़े एक्शन रोल्स में से एक हो सकती है.

इस फिल्म में वरुण धवन के साथ अभिनेत्री कीर्ति सुरेश और वामिका गब्बी भी मुख्य भूमिका में हैं. दोनों ही एक्ट्रेसेस ने ट्रेलर में अपनी छाप छोड़ी है, और फिल्म में उनका किरदार कहानी को और भी रोमांचक बनाता है. कीर्ति सुरेश जहां अपने स्वाभाविक अभिनय से दर्शकों का दिल जीतती नजर आ रही हैं, वहीं वामिका गब्बी का किरदार भी फिल्म के संदर्भ में अहम नजर आ रहा है.

फिल्म में वरुण धवन का सामना बॉलीवुड के अनुभवी अभिनेता जैकी श्रॉफ से होने वाला है, जो इस फिल्म में मेन विलेन के किरदार में नजर आ रहे हैं. ट्रेलर में जैकी श्रॉफ का खतरनाक अंदाज देखने को मिल रहा है, जो इस फिल्म के रोमांच को और बढ़ा देता है. उनकी धमक और खतरनाक लुक्स से यह जाहिर होता है कि फिल्म में यह जोड़ी एक बेहतरीन एक्शन भिड़ंत देने वाली है. अब देखने वाली बात यह होगी कि जब वरुण और जैकी के बीच भिड़ंत होगी, तो वह सिल्वर स्क्रीन पर किस तरह से दिखाई देती है और बॉक्स ऑफिस पर कैसा प्रदर्शन करती है.