Yesmadam layoffs Ashu Arora Jha: यस मैडम नाम की एक कंपनी है. इस समय सोशल मीडिया पर गदर काट रही है. गलत मत समझिएगा. दरअसल, सोशल मीडिया की जनता का गुस्सा कंपनी पर फूट रहा है. कंपनी ने अपने कर्मचारियों का लेऑफ कर दिया. वो भी बड़े अजीब तरीके से. पहले सर्वे कराया और कर्मचारियों से पूछा कि आप लोग अपनी मेंटल हेल्थ का स्टेटस बताया. कुछ कर्मचारियों ने कहा कि ऑफिस में उन्हें बहुत स्ट्रेस दिया जा रहा है. इस तरह का जवाब देने वालों को कंपनी ने अधिक स्ट्रेस देते हुए बाहर का रास्ता दिखा दिया. इसी फैसले पर सोशल मीडिया पर कंपनी की बैंड बज रही है. एस्ट्रोटॉक नाम की कंपनी के सीईओ पुनीत गुप्ता ने इस तरह के लेऑफ पर व्यंग करते हुए पोस्ट किया. उन्होंने लिखा, "पहले वो आपको स्ट्रेस देंगे फिर निकाल देंगें."
सोशल मीडिया यूजर्स जमकर अपनी भड़ास निकाल रहे हैं. लोग कंपनी के वर्क कल्चर के बारे में सवाल उठाते हुए धज्जियां उड़ा रहे हैं. एक यूजर ने सोशल मीडिया पर लिखा, गरीब की आंख ही फोड़ दी, ताकि वो देख ही न सके."
सोशल मीडिया पर Yesmadam कंपनी को लेकर यूजर्स अपनी भड़ास निकाल रहे हैं. दूसरे कंपनी के फाउंडर्स भी पीछे नहीं रहे. उन्होंने भी सोशल मीडिया पर जमकर मजे लिए. एस्ट्रोटॉल्क नाम की कंपनी के फाउंडर और सीईओ पुनीत गुप्ता ने इस तरह के लेऑफ पर पोस्ट किया.
Pehle wo aapko stress denge.
— Puneet Gupta (@iPuneetGupta) December 9, 2024
Phir nikal denge aur stress-free kar denge.
Hum aapko stress-free nahi dekh sakte.
Aap hume join kar lo.
Hum wahi stress denge jiske aap hakdaar ho 😂#yesmadam #startups #hiring #astrology
उन्होंने एक्स पर लिखा, "पहले वो आपको स्ट्रेंग देंगे. फिर निकाल देंगे और स्ट्रेस फ्री कर देंगे. हम आपको स्ट्रेस फ्री नहीं देख सकते. आप हमे ज्वाइन कर लो. हम वही स्ट्रेस देंगे जिसके आप हकदार हो."
Is this how we are managing mental health at workplace ??? @_yesmadam you definitely need some lessons ! This is not the way to manage stress for your employees!#yesmadam #layoffs #MentalHealth pic.twitter.com/fcPf7oiCvA
— Dr Mahima Bakshi (@BakshiMahima) December 9, 2024
कंपनी के साथ ईमेल भेजने वाली HR की भी फजीहत हो रही है. जिस HR ने कर्मचारियों को ईमेल भेजा था उनका नाम अशु अरोड़ा झा है. वो भी सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रही हैं.