Baaghi 4 Teaser X Reaction: टाइगर श्रॉफ और संजय दत्त की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'बागी 4' का टीजर 11 अगस्त 2025 को रिलीज हुआ और इसने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया. करीब 1 मिनट 49 सेकेंड के इस टीजर में जबरदस्त एक्शन, खून-खराबा और ड्रामा देखने को मिला.
'बागी 4' का टीजर देख X पर भिड़े फैंस
टाइगर श्रॉफ अपने किरदार रॉनी के सबसे खतरनाक अवतार में नजर आए, जबकि संजय दत्त का विलेन वाला लुक देख फैंस को उनकी पुरानी सुपरहिट फिल्म 'खलनायक' की याद आ गई. सफेद कोट-पैंट, लंबे बाल और चेहरे पर खून की बूंदों के साथ संजय दत्त का किरदार डरावना और दमदार लग रहा है.
— dvt (@druvuhh) August 11, 2025
टीजर में टाइगर का नया हेयरस्टाइल और एक्शन सीन्स ने फैंस का ध्यान खींचा. वहीं हरनाज संधू और सोनम बाजवा की एंट्री ने कहानी में नए ट्विस्ट से बवाल मचा दिया. दोनों अभिनेत्रियां भी एक्शन करते दिखीं, जो दर्शकों के लिए सरप्राइज था. हालांकि टीजर को लेकर सोशल मीडिया पर लोगों के मिक्स्ड रिएक्शन देखने को मिले.
— Avinash Dubey (@Iamavidube) August 11, 2025
कुछ फैंस ने टाइगर और संजय की तारीफ की, तो कुछ ने इसे 'बेमतलब का खून-खराबा' बता दिया. एक यूजर ने लिखा- 'ये तो एनिमल की सस्ती कॉपी लग रही है.' कई लोगों ने टीजर की तुलना रणबीर कपूर की 'एनिमल' और 'किल' से की, जिसमें खूब खून-खराबा दिखाया गया था.
— Ankil sharma (@ImAnkil0309) August 11, 2025
टीजर में दिखाए गए खून-खराबे की वजह से सेंसर बोर्ड ने इसे 'A' सर्टिफिकेट दिया है. एक सीन में संजय दत्त कटी हुई हथेली से सिगार जलाते नजर आए, जिसे देख कुछ यूजर्स ने 'उल्टी' वाला इमोजी शेयर किया.
— Farhan (@Farhanoi9) August 11, 2025
एक यूजर ने लिखा- 'खून-खराबा करने से फिल्म नहीं बनती.' दूसरी ओर टाइगर के फैंस ने इसे उनका 'ग्रैंड कमबैक' बताया. साजिद नाडियाडवाला के प्रोडक्शन और ए. हर्षा के डायरेक्शन में बनी 'बागी 4' 5 सितंबर 2025 को रिलीज होगी.