Independence Day 2025: स्वतंत्रता दिवस 2025 का लंबा वीकेंड सिनेमाप्रेमियों के लिए एक शानदार ट्रीट लेकर आ रहा है. 14 अगस्त को दो धमाकेदार फिल्में, रजनीकांत की 'कुली' और ऋतिक रोशन-जूनियर एनटीआर की 'वॉर 2', सिनेमाघरों में एक-दूसरे से टक्कर लेने को तैयार हैं. दोनों फिल्मों की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है और शुरुआती आंकड़े बता रहे हैं कि रजनीकांत की 'कुली' ने 'वॉर 2' को पीछे छोड़ दिया है. खुद को फिल्म समीक्षक बताने वाले केआरके ने भी रिलीज से पहले अपनी भविष्यवाणी कर दी है, जिसमें एडवांस बुकिंग में 'कुली' आगे निकलती हुई दिखाई दे रही है.
स्वतंत्रता दिवस पर सिनेमाघरों में मचेगी धूम
लोकेश कनगराज के निर्देशन में बनी 'कुली' में रजनीकांत के साथ नागार्जुन, श्रुति हासन, उपेंद्र, और आमिर खान का खास कैमियो है. यह फिल्म तमिल सिनेमा के दिग्गज रजनीकांत की 171वीं फिल्म है और उनके प्रशंसकों में जबरदस्त एक्साइटमेंट है. दूसरी ओर 'वॉर 2' यश राज फिल्म्स की स्पाई यूनिवर्स का हिस्सा है, जिसमें ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर पहली बार साथ नजर आएंगे. अयान मुखर्जी के निर्देशन में बनी इस फिल्म में कियारा आडवाणी भी लीड रोल में हैं.
— KRK (@kamaalrkhan) August 11, 2025
एडवांस बुकिंग के आंकड़ों की बात करें तो 'कुली' ने भारत और विदेशों में शानदार शुरुआत की है. भारत में फिल्म ने पहले दिन 6.82 लाख टिकटों के साथ 14.12 करोड़ रुपये की कमाई की, जिसमें ब्लॉक सीट्स के साथ यह आंकड़ा 20.35 करोड़ तक पहुंच गया. विदेशों में खासकर अमेरिका में 'कुली' ने 1.06 मिलियन डॉलर (लगभग 9.25 करोड़ रुपये) की प्री-सेल्स की है. वहीं 'वॉर 2' ने भारत में 58,737 टिकटों के साथ 2.12 करोड़ रुपये और ब्लॉक सीट्स के साथ 5.78 करोड़ रुपये कमाए. अमेरिका में इसकी प्री-सेल्स 178,000 डॉलर (लगभग 1.55 करोड़ रुपये) रही.
'वॉर 2' को मजबूत टक्कर मिलने की उम्मीद
केआरके ने ट्वीट कर दावा किया कि 'कुली' बॉक्स ऑफिस पर 'वॉर 2' को पछाड़ देगी, खासकर साउथ में रजनीकांत की जबरदस्त फैन फॉलोइंग के दम पर. हालांकि हिंदी बेल्ट में 'वॉर 2' को मजबूत टक्कर मिलने की उम्मीद है. यह बॉक्स ऑफिस जंग रोमांचक होने वाली है, क्योंकि दोनों फिल्में अपने-अपने दर्शकों को लुभाने के लिए तैयार हैं.